किन्नू की हाईटेक खेती से चमकी हरियाणा की चंद्रकला और विकास की किस्मत, नर्सरी से भी हो रहा मुनाफा
किन्नू. एक सिट्स्र वर्गीय फल.. इसमें किन्नू के साथ स्वीट ओरेंज, माल्टा और डेजी आदि किस्में आती हैं। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में बड़े इलाके में इसकी खेती होती है। तकनीक से तरक्की सीरीज में इस बार कम लागत वाली इसी किन्नू की खेती की पूरी जानकारी सिरसा (हरियाणा)। माथे पर पसीना, आंखों में चमक.. चेहरे…