कब मिलेगी किसान सम्मान निधि की अगली किस्त, ऐसे पता करें
किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे अन्नदाताओं के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही उनके खाते में किस्त की रकम क्रेडिट हो सकते हैं। माना जा रहा है कि अक्टूबर के महीने में लाभार्थियों के खाते में किस्त जमा होने की उम्मीद है। हालांकि सरकार की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारी बयान नहीं आया है। बता दें कि DBT के जरिए साल भर में 6000 रुपये किसान परिवार के बैंक अकाउंट में तीन मासिक किस्तों में ट्रांसफर किया जाता है। हर किस्त में 2000 रुपये जमा होते हैं।