यूपी: 16 अक्टूबर को शाहजहांपुर में होगा मिठास मेला, नई किस्मों के मिलेंगे बीज

शाहजहांपुर (यूपी)।अगर आप गन्ना किसान हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है, 16 अक्टूबर को शाहजहांपुर में होने वाले मिठास मेले में आपको कई नई किस्मों के बीज मिल सकते हैं।

उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुर परिषद के निदेशक एवं अपर गन्ना आयुक्त (विकास) वी.के. शुक्ल ने बताया कि इस मेले का लक्ष्य शरद कालीन गन्ने की खेती को बढ़ावा देना और किसानों को नई तकनीक से रुबरु कराना है।

नई किस्मों के बीज के लिए करें ऑनलाइऩ आवेदन

मेले में किसानों को गन्ने की नई किस्म को.शा. 18231 और ल.ख. 16202 की मिनी सीड कीट दी जाएगी, हालांकि इसके लिए किसानों को ऑनलाइऩ रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2024 की सुबह 10 बजे से गन्ना विभाग की वेबसाइट enquiry.caneup.in से होगी।

परिषद के निदेशक एवं अपर गन्ना आयुक्त ने बताया कि मिठास मेले का उद्घाटन प्रमुख सचिव वीना कुमारी द्वारा किया जाएगा। मेले में प्रदेश के गन्ना आयुक्त प्रभु एन. सिंह विशिष्ट अतिथि के रुप में शामिल होंगे। इसके साथ ही प्रदेश के उप गन्ना आयुक्त, जिला गन्ना अधिकारी और विभिन्न चीनी मिलों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

नई तकनीक से रुबरु होंगे किसान

किसानों को गन्ना उत्पादन की नई तकनीक सिखाने के लिए मेले में कई सजीव प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। इसके अलावा विभिन्न स्टॉल के माध्यम से भी किसानों को जानकारियां दी जाएंगी। डॉ. शुक्ल ने बताया कि गन्ना खेती को अधिक सुगम व लाभप्रद बनाने के उद्देश्य से विकसित कृषि यंत्रों का भी प्रदर्शन मेले में किया जायेगा। गन्ना उत्पादन की नवीन तकनीकी को लोकगीत के माध्यम से किसानों को बताने हेतु लोकगायक भी बुलाये जा रहे है।

गन्ना प्रतियोगिता का आयोजन

मेले में गन्ना प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा तथा अच्छा गन्ना लाने वाले किसानों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। निदेशक ने बताया कि प्रगतिशील किसानों को भी सम्मानित भी किया जायेगा। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक किसान मेले में आयें और मेले में विभिन्न माध्यम से बतायी जा रही गन्ना उत्पादन की नवीन तकनीकी एवं जानकारी का लाभ उठाएं।

न्यूज पोटली पर गन्ने की उन्नत खेती, प्रगतिशील किसान से संबंधित दर्जनों वीडियो और किसानों के इंटरव्यू हैं.. वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *