पटना। अगर आप अपने घर की छत पर बागवानी करने का शौक रखते हैं, तो बिहार सरकार “छत पर बागवानी योजना” के तहत 75% की छूट दे रही है। राज्य सरकार अब उन लोगों को सब्सिडी दे रही है जो छत पर सब्जियां उगाना चाहते हैं। खासकर अगर आप बिहार के पटना, गया, भागलपुर, या मुजफ्फरपुर में रहते हैं, तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
बिहार सरकार ने शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए यह योजना शुरू की है। इस योजना के तहत सरकार शहरी क्षेत्रों में बागवानी को बढ़ावा देना चाहती है। इस योजना को दो श्रेणियों में लागू किया गया है: बेड फार्मिंग और गमला फार्मिंग। आप घर की छत पर मुली, गाजर, पत्तेदार सब्जियां, धनिया, कद्दू या फल उगा सकते हैं। इन सब्जियों का उपयोग आप घर में ही कर सकते हैं या बाजार में बेच सकते हैं।
ये भी पढ़ें –पपीता और हरी मिर्च की खेती से सालाना 80-90 लाख रुपए कमा रहा महाराष्ट्र का ये किसान
बेड फार्मिंग -इस योजना के तहत बिहार सरकार आपको 75% तक की सब्सिडी दे रही है। अगर आप 300 वर्ग फीट में बेड फार्मिंग करना चाहते हैं, तो प्रति इकाई 48,574 रुपये की लागत में 75% की सब्सिडी मिलेगी। इसका मतलब आपको मात्र 12,000 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि बाकी 36,430 रुपये की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाएगी।
गमला फार्मिंग
अगर आप गमलों में सब्जियां उगाने का सोच रहे हैं, तो प्रति इकाई 8,975 रुपये की लागत पर 75% की सब्सिडी दी जाएगी। यानी आपको महज 2,200 रुपये खर्च करने होंगे, और 6,731 रुपये की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाएगी।
कैसे उठाएं लाभ
अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा और संबंधित प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इस योजना का फायदा उठाकर आप अपने घर में जैविक सब्जियां उगा सकते हैं और साथ ही अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं।
अगर आप किसान हैं और छत पर सब्जियां उगाना चाहते हैं, तो इसके लिए भी सरकार सब्सिडी प्रदान कर रही है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आप नजदीकी कृषि केंद्र या कृषि अधिकारी से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।