‘बंटवारे’ का शिकार हुए कृषि विभाग को शिवराज सिंह चौहान से क्या उम्मीदें हैं?

हिंदुस्तान को आज़ादी मिले हुए तकरीबन 8 दशक होने को हैं. कृषि और खाद्य मंत्रालय के नाम पर नेहरू की कैबिनेट में केवल एक मंत्री हुआ करते थे. डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद. बाद में वह आज़ाद हिंदुस्तान के पहले राष्ट्रपति बने. बाद की सरकारों (लाल बहादुर शास्त्री और इंदिरा गांधी) में भी लगभग यही परिदृश्य रहा

पूरी र‍िपोर्ट

श‍िवराज सिंह चौहान को कृष‍ि मंत्रालय ही क्‍यों म‍िला, कहीं ये वजह तो नहीं?

मध्‍य प्रदेश के चार बार मुख्‍यमंत्री और छह बार सांसद रह चुके 65 वर्षीय श‍िवराज सिंह चौहान मोदी सरकार के नये मंत्रीमंडल में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री बनाये गये हैं। इसके अलावा उन्‍हें ग्रामीण विकास मंत्रालय की ज‍िम्‍मेदारी भी सौंपी गई है। प‍िछले व‍िधानसभा चुनाव और दो लोकसभा चुनावों में मध्‍य प्रदेश में…

पूरी र‍िपोर्ट