बाराबंकी के युवा किसान मयंक वर्मा की सफलता

कम संसाधनों से शुरुआत कर खेती में बनाई बड़ी पहचान, बाराबंकी के युवा किसान मयंक वर्मा की कहानी

बाराबंकी के युवा किसान मयंक वर्मा ने कम संसाधनों से शुरुआत करते हुए आधुनिक खेती अपनाई और सफलता पाई। 2016 में मचान विधि से लौकी की खेती कर सिर्फ 1 एकड़ में 5 लाख रुपये कमाए। अब वे 25 एकड़ में उन्नत और वैज्ञानिक तरीके से खेती कर रहे हैं। उनकी सब्जियां IAS अधिकारियों तक पहुंचती हैं और वे आसपास के किसानों व युवाओं को खेती में प्रेरित कर रहे हैं।

पूरी र‍िपोर्ट

अगैती तरबूज की खेती से मुनाफ़ा कमा रहा बाराबंकी का किसान

बाराबंकी (उत्तरप्रदेश) अगैती सब्जियां और फल हमेशा मार्केट में अच्छे रेट पर बिकती हैं। प्रगतिशील किसान और मंडी के आढ़ती सब कहते हैं कि अगैती फसलें ( फलों और सब्जियों ) ने ज्यादातर किसानों को मुनाफा दिया है। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में रहने वाले मयंक वर्मा ऐसे ही एक किसान हैं जो तरबूज की खेती से अच्छा मुनाफ़ा कमा रहे हैं। तरबूज के साथ मयंक फ्रेंच बीन्स, टमाटर, गोभी, मूली की भी खेती करते हैं।

पूरी र‍िपोर्ट