शाहजहांपुर मिठास मेले में दिखेगी गन्ने की किस्में, खेती की नई तकनीकी और मशीने
21 अक्टूबर को शाहजहांपुर में होने वाले मिठास मेले में नए कृषि यंत्रो एवं गन्ने की किस्मों की प्रदर्शनी, गन्ना उत्पादन की वैज्ञानिक विधियों का प्रैक्टिकल और गन्ना किसानों को सम्मानित किया जाएगा।