ये वीडियो आलू किसानों के लिए है। आलू की फसल में इन दिनों जिंक और बोरान की कमी समेत कई तरह के लक्षण देखे जा रहे हैं। यही वो समय है अगर फसल में सही पोषण और रोग का प्रबंधन किया जाए तो फसल का उत्पादन अच्छा मिलता है। News Potli ने देश के वरिष्ठ पादप पोषण विशेषज्ञ Plant Nutrition Expert और मृदा वैज्ञानिक soil scientist प्रो. केएन. तिवारी से बात की। देखिए वो किसानों को क्या सलाह दे रहे हैं
आलू का कंद जब 10-15 ग्राम का होता है और पत्तियां पीली पड़े तो गंधक की कमी के लक्षण गंधक (सल्फर) की कमी होने पर एक एकड़ में 10 किलो बेंटोनाइट सल्फर डालें “घुलनशील उर्वरक और माइक्रो न्यूटन का प्रयोग करने से आलू ज्यादा पैदा होगा और जल्द सड़ेगा नहीं” “नाइट्रोजन की कमी होने पर दानेदार यूरिया की जगह नैनो यूरिया का छिड़काव करें” एक टंकी में 60 मिलीलीटर नैनो यूरिया का घोल बनाकर छिड़काव करें “एक एकड़ में 8 टंकी का छिड़काव करना चाहिए” “जमीन पर यूरिया नहीं पड़ने से खरपतवार को नहीं पौधे को फायदा होगा” “नैनो का गुण है वो सूखा, पाला, आदि से जो ब्लाइट (झुलसा) रोग होता है, वो उससे बचाता है”
जिंक कमी का उपाय – Zinc deficiency symptoms in potato
पत्तियों पर जिंक सल्फेट का घोल बनाकर पत्तियों पर छिड़काव करें बाजार में उपलब्ध (जिंक सल्फेट मोनोहाइड्रेट-35% जिंक) 0.3 फीसदी का छिड़काव करें एक टंकी (15 लीटर) में 45 ग्राम जिंक सल्फेट घोलकर छिड़काव करें दूसरा छिड़काव 8-10 दिन में करने से जिंक सल्फेट की कमी पूरी होगी
बोरान की कमी दूर करने के लिए- Boron deficiency in potato crops
बोरान की कमी से आलू में ऊपर की पत्तियां मुड़ जाती हैं एक टंकी (15 लीटर) में 30 ग्राम बोरेक्स पाउडर मिलाकर छिड़काव करें एक बार में एक एकड़ में 8 टंकी (स्प्रे) करें दोबारा उसी खेत में 8 से 10 दिन में दोबारा बोरेक्स का छिड़काव करें
News potli se ye jaanna chahta hu neem khali m kon se Nutrition hote h or neem khali sarso khali ka pryog kitna krna chahiye muje Yuria dap ka prog nhi krna 200 lt tank m paani k sath sarso khali neem khali kitni daale next spre k samay 15 liter tank me kitna ml daal kr spre kre