लखनऊ(उत्तर प्रदेश) मुख्यमंत्री फसल सुरक्षा योजना के तहत खेतों के चारों तरफ सोलर फेंसिंग कराने पर किसानों को 60 से 70 % तक छूट दी जाएगी। इस योजना के लिये बजट में 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसके तहत छोटे और सीमांत किसानों को प्रति हैक्टेयर लागत पर 60 प्रतिशत, या अधिकतम 1.43 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।
इसमें खेत के चारों तरफ फेंसिंग लगाकर उसमें 12 बोल्ट का करंट प्रवाहित किया जाएगा। इससे जंगली जानवरों को सिर्फ़ झटका लगेगा, उनकी जान की कोई हानि नहीं होगा और वह खेतों से दूर भाग जाएंगे। हालांकि अधिकारी अभी तार, पोल, सोलर पैनल आदि के मूल्यांकन का आंकलन कर रहे हैं।
प्रायोगिक तौर पर वन क्षेत्र से जुड़े 34 जिलों में इसका कार्य शुरू कराया जाएगा।
फेंसिंग शुरू होने से दलहन एवं तिलहन का उत्पादन बढ़ेगा। क्योंकि जंगली जानवरों की वजह से इन फसलों का उत्पादन कम होता जा रहा है।
ऐसे ही छुट्टा पशुओं से किसानों को छुटकारा दिलाने के लिए राजस्थान सरकार ने 2023 में तारबंदी योजना की शुरुआत की थी। राजस्थान सरकार ने तारबंदी योजना के अंतर्गत लघु एवं सीमांत किसानों को 48 हजार यानी 60 प्रतिशत तक और अन्य किसानों को 40 हजार रुपये यानी 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है।