उत्तर और मध्य भारत में कड़ाके की ठंड, पहाड़ी इलाकों में पाला और बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन

उत्तर और मध्य भारत में कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग के अनुसार अगले 5–7 दिनों तक उत्तर और मध्य भारत में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड बनी रहेगी। कई राज्यों में कोल्ड वेव, पाला और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी दर्ज की गई है। वहीं दक्षिण भारत में 8 से 11 जनवरी के बीच तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि देश के कई हिस्सों में अगले 5 से 7 दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा बना रहेगा। खासकर उत्तर-पश्चिम, मध्य और उत्तर-पूर्व भारत में कोहरे का असर ज्यादा देखने को मिलेगा।

पिछले 24 घंटों में उत्तर भारत और मध्य भारत के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ी है। राजस्थान के कुछ हिस्सों में बहुत ज्यादा ठंड वाला दिन (Severe Cold Day) दर्ज किया गया, जबकि उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में ठंडे दिन (Cold Day) की स्थिति रही। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में कोल्ड वेव का असर देखा गया। वहीं उत्तराखंड के कुछ इलाकों में जमीन पर पाला जमने की खबर है। वहीं जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और सिक्किम के कुछ इलाकों में बर्फबारी भी हुई है।

तापमान का हाल
रिपोर्ट के मुताबिक देश के मैदानी इलाकों में सबसे कम तापमान छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में तापमान 0 से 5 डिग्री के बीच रहा। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और बिहार समेत कई राज्यों में न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। कई राज्यों में तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है, जिससे ठंड और ज्यादा महसूस की जा रही है।

ये भी पढ़ें – हनुमानगढ़ में इथेनॉल फैक्ट्री को लेकर तनाव, महापंचायत का आयोजन आज

कोहरे से परेशानी
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाया रहा, जहां दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही। राजस्थान और पंजाब के कुछ इलाकों में भी ऐसा ही हाल रहा। वहीं पश्चिम बंगाल, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिला, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है।

दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण तमिलनाडु में 8 से 11 जनवरी के बीच भारी बारिश, गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना है। 9 और 10 जनवरी को तमिलनाडु में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश भी हो सकती है। केरल और माहे में 10 जनवरी को तेज बारिश का अनुमान है।

ये देखें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *