राजस्थान। “मैं देख रहा हूँ कि आने वाले समय में राजस्थान में पानी की कमी नहीं होगी। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में राजस्थान के हर घर में नल से जल पहुंचेगा। इस समझौते से हरियाणा और राजस्थान दोनों को फायदा होगा।” यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के दादिया में आयोजित जनसभा में संबोधित करते हुए कही।
ये भी पढ़ें – आवेदन के लिए बचे तीन दिन, UP सरकार किसानों को कृषि यंत्रों पर 50% से 80% की सब्सिडी दे रही है
राजस्थान सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के सबसे बड़े सिंचाई प्रोजेक्ट ‘पूर्वी राजस्थान नहर (ERCP) परियोजना’ की आधारशिला रखी। इस नहर से राजस्थान के 21 जिलों के पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इससे राजस्थान और मध्यप्रदेश दोनों के विकास में तेजी आएगी। यह परियोजना राजस्थान के पानी के स्थायी समाधान का रास्ता होगी।
इस परियोजना में पार्वती, काली सिंध, बाण गंगा, रूपरेल, गंभीरि मेज, चम्बल और इसकी सहायक नदियों को जोड़ा गया है। साथ ही इस परियोजना के तहत झालावाड़, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर समेत 21 नए गठित जिलों में पानी पहुंचाया जाएगा।