मौसम बेमौमस- पार्ट-2: हर साल असम में क्यों आती है बाढ की आपदा?
किसी का जवान बेटा बाढ़ में बह गया… तो किसी बुजुर्ग को बाढ़ के सैलाब ने घर से निकलने का मौका ही नहीं दिया.. कोई पिता बच्चों के लिए खाने का इंतजाम करने गया था, लेकिन लौट नहीं पाया। पहाडों से निकली ब्रह्मपुत्र, बेकी, बराक जैसी नदियों में पानी की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि…