किसानों से अपील, 30 नवंबर से पहले ले लें गेहूं का बीज
उत्तर प्रदेश सरकार ने रबी सीजन में गेहूं की समय पर बुवाई के लिए बीज वितरण पर विशेष जोर दिया है। अब तक लगभग 7.5 लाख क्विंटल बीज किसानों को दिया जा चुका है और किसानों से 30 नवंबर से पहले बीज लेने की अपील की गई है ताकि उन्हें सब्सिडी का पूरा लाभ मिल सके। बैठक में खेती को वैज्ञानिक बनाने, भू-इंजीनियरिंग आधारित मॉडल अपनाने, किसानों को कार्बन क्रेडिट का लाभ दिलाने और छोटे किसानों के लिए सस्ते कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने पर चर्चा हुई।