उत्तर प्रदेश में नवीन गन्ना किस्मों के लिए मिनी सीड किट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद ने किसानों के लिए नई गन्ना किस्में को.शा. 18231 और को.शा. 19231 की मिनी सीड किट की ऑनलाइन बुकिंग 4 अक्टूबर 2025 से शुरू करने की घोषणा की है। इस बार कुल 6 लाख सिंगल बैग उपलब्ध होंगे और बुकिंग केवल ऑनलाइन ही होगी। किसान अपनी बुकिंग के बाद नजदीकी शाहजहांपुर या मुजफ्फरनगर केंद्र से किट ले सकते हैं। परिषद का उद्देश्य किसानों को उच्च उत्पादन और बेहतर शुगर प्रतिशत वाली गन्ना किस्में उपलब्ध कराना है और उन्हें नवीनतम वैज्ञानिक जानकारी भी देना है।

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुर ने किसानों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की है। परिषद ने बताया कि नई विकसित गन्ना किस्में को.शा. 18231 और को.शा. 19231 के लिए मिनी सीड किट की ऑनलाइन बुकिंग 4 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। इस बार कुल 6 लाख सिंगल बैग उपलब्ध होंगे।

बुकिंग प्रक्रिया
बुकिंग पूरी तरह ऑनलाइन होगी और भुगतान के लिए पेमेंट गेटवे का उपयोग किया जाएगा। केवल वही किसान मिनी सीड किट ले पाएंगे जिन्होंने ऑनलाइन बुकिंग की होगी। किसान गन्ना विभाग की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.caneup.in पर सुबह 10 बजे से बुकिंग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें – HAU हिसार में मुफ्त कृषि और व्यवसाय ट्रेनिंग, जानिए कब, कहाँ और कैसे करना है रजिस्ट्रेशन?

वितरण केंद्र
बुकिंग के बाद किसान अपने नजदीकी शाहजहांपुर या मुजफ्फरनगर केंद्र से मिनी सीड किट ले सकेंगे।किसानों से अनुरोध किया गया है कि वे समय पर ऑनलाइन बुकिंग कर इस अवसर का लाभ उठाएँ और नवीन किस्मों की गन्ना खेती से अपने उत्पादन को बढ़ाएँ।

उद्देश्य और लाभ
उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद का उद्देश्य किसानों को उच्च उत्पादन, अधिक शुगर प्रतिशत, और रेन-फ्री परिस्थितियों में बेहतर परिणाम देने वाली गन्ना किस्मों को उपलब्ध कराना है। नई किस्मों की उपलब्धता से गन्ना उत्पादन में वृद्धि होगी और किसानों की आय में सुधार होगा। इसके साथ ही परिषद समय-समय पर किसानों को नवीनतम वैज्ञानिक जानकारी और प्रबंधन तकनीक भी देती रहेगी।

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *