‘अगर मेरी कुर्बानी से लाखों किसानों की आत्महत्या रुकती है तो मुझे अपनी कुर्बानी देना मंजूर है’ किसान महापंचायत में बोले डल्लेवाल

दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में किसान लगभग पिछले एक साल से MSP समेत कई अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 40 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के कहने पर आज खनौरी बॉर्डर पर उन्हें देखने हज़ारों किसान पहुंचे। जगजीत सिंह डल्लेवाल ने वहाँ मौजूद किसानों और मीडिया को संबोधित किया।

डल्लेवाल बोले मैं उन 7 लाख किसानों को नहीं भूल पाता हूँ
जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि मैं कुछ नहीं कर रहा हूँ, सब परमात्मा/प्रकृति और वाहेगुरु करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं सरकार की गलत नीतियों के सामने झुकने की बजाय सड़क पर लड़ते हुए अपनी शहादत देना पसन्द करूंगा। और कहा कि मैं उन 7 लाख किसानों को भूल नहीं पाता हूँ जिन्होंने सरकार की गलत नीतियों के कारण आत्महत्या कर ली, आत्महत्या करने वाले किसानों के अनाथ बच्चों के बारे में सोच कर मुझे रात को नींद नहीं आती।
महापंचयत में किसान नेता डल्लेवाल ने कहा कि अगर मेरी कुर्बानी से लाखों किसानों की आत्महत्या रुकती है तो मुझे अपनी कुर्बानी देना मंजूर है। वहाँ मौजूद दूसरे किसान नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जब रूस या यूक्रेन जाते हैं तो कहते हैं कि बड़े से बड़े मुद्दों का समाधान बातचीत से होता है लेकिन अपने देश के किसानों से प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार बात नहीं करते हैं।


देशभर में 10 जनवरी को मोदी सरकार के पुतले जलायेंगे
किसान नेताओं ने कहा कि 20 मई 2014 को जब प्रधानमंत्री जी ने पहली बार संसद में प्रवेश किया तो वो संसद की सीढ़ियों के सामने नतमस्तक हो गए थे और कहा था कि मैं संसद की हर भावना का सम्मान करूंगा लेकिन कुछ दिन पहले संसद की कृषि विषयों पर बनी स्थायी समिति ने अपनी रिपोर्ट में सर्वसम्मति से कहा है कि MSP गारंटी कानून बनना चाहिए लेकिन मोदी सरकार संसद की सर्वदलीय कमेटी की रिपोर्ट को मानने को तैयार नहीं है तो क्या मोदी सरकार संसद का सम्मान नहीं करती? किसान नेताओं ने कहा कि 10 जनवरी को देशभर में गाँव स्तर पर मोदी सरकार के पुतले जलाए जाएंगे।


पंचायत में ये सभी किसान नेता थे मौजूद
आज की महापंचायत में मुख्य तौर पर काका सिंह कोटड़ा, सुखजीत सिंह हरदोझण्डे, सरवन सिंह पंधेर, दिलबाग हरिगढ़, सुरजीत फूल, अमरजीत मोहड़ी, इंदरजीत सिंह कोटबुड्डा, लखविंदर सिंह औलख, अभिमन्यु कोहाड़, गुरदास सिंह, राजिंदर चहल, बलदेव सिंह सिरसा, सुखदेव भोजराज, सुखजिंदर खोसा, अरुण सिन्हा (बिहार), जसदेव सिंह (मध्यप्रदेश), क़ुर्बुरु शांताकुमार (कर्नाटक), पी आर पांड्यन (तमिलनाडु), संदीप सिंह, मनिंदर मान व इंदरजीत पन्नीवाला (राजस्थान), शेरा अटवाल, हरसुलिन्दर सिंह, हरपाल चौधरी, अनिल तालान, जितेंद्र शर्मा, अवनीश पंवार (उत्तर प्रदेश), वेंकटश्वर नल्लामल्ला (तेलंगाना), अनिल श्योपुर (मध्यप्रदेश) आदि मौजूद रहे।

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *