यूपी के लखनऊ में 7 मार्च से शुरू होगा FPO मेला, मिलेंगे प्राकृतिक और जैविक प्रोडक्ट

लखनऊ में FPO मेला


कृषि उत्पादों को लोगों तक पहुंचाने और किसानों को कंज्यूमर से जोड़ने के लिए लखनऊ में FPO मेला का आयोजन 7 मार्च से होगा. 3 दिन तक चलने वाले इस मेले में आम लोग प्राकृतिक और जैविक तरीके से उगाए गए कृषि उत्पादों को खरीद सकेंगे. जबकि, किसानों को बाजार एक्सेस का मौका मिलेगा। इसके अलावा किसानों को कृषि अधिकारी खेती के आधुनिक और उन्नत तरीके भी बताएंगे. 
इस मेले में आप ताजे फल, सब्जियों, अनाज और हर्बल उत्पाद सीधे किसानों से खरीद सकेंगे.

उत्तर प्रदेश कृषि विभाग ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दिया है। इसके मुताबिक़ किसान उत्पादक संगठन का मेला आयोजित किया जा रहा है. भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान तेलीबाग लखनऊ में कृषि विभाग की ओर से FPO मेला, प्रदर्शनी का आयोजन 7, 8 और 9 मार्च 2025 को किया जा रहा है. मेले में जैविक एवं प्राकृतिक कृषि उत्पाद उचित मूल्य पर लोगों के लिए उपलब्ध होंगे.

खेती का तरीक़ा भी सीखेंगे किसान
मेला में आप किसानों से 1000 से ज्यादा उत्पाद खरीद सकेंगे. इनमें खाने की रेडीमेड चीजों से लेकर घर की सजावट की वस्तुएं, स्वास्थ्य और सौंदर्य उत्पाद, स्नैक्स के अलावा भी कई तरह के प्राकृतिक और जैविक उत्पाद मिलेंगे. यहाँ आप किसानों से उगाने और तैयार करने की जानकारी भी हासिल कर सकेंगे. जबकि, कृषि वैज्ञानिक किसानों को जलवायु अनुकूल खेती करने के बारे में और आधुनिक खेती की जानकारी देंगे.
ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *