बागवानी फसलों की सुरक्षा के लिए करायें फेंसिंग, यूपी सरकार दे रही 50 फीसदी सब्सिडी

यूपी सरकार

उत्तर प्रदेश में अब बागवानी मिशन योजना में फेंसिंग को भी शामिल कर लिया गया है। इसके तहत बागवानी फसलों की सुरक्षा के लिए फेंसिंग पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में बागवानी फसलों के संरक्षण के लिए बड़ा फैसला लिया है। राज्य में अब एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत किसानों को फेंसिंग पर 50 फीसदी अनुदान मिलेगा। उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि बागवानों को कम लागत में ज्यादा मुनाफा दिलाने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। फल, सब्जी, मसाले, फूल, सगंध व औषधीय पौधों की खेती पर अनुदान के साथ एक अतिरिक्त सुविधा दी जाएगी। योजना के तहत एक रनिंग मीटर फेंसिंग की लागत 300 रुपये निर्धारित की गई है, जिसमें किसानों को 150 रुपये प्रति मीटर यानि 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।

कुल 2.5 लाख मीटर फेंसिंग कराने का लक्ष्य तय
प्रत्येक किसान अधिकतम 1000 मीटर तक फेंसिंग पर अनुदान ले सकेगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सरकार ने कुल 2.5 लाख मीटर फेंसिंग कराने का लक्ष्य तय किया है। इस प्रयास से प्रदेश में बागवानी फसलों की रक्षा तो होगी ही, साथ ही किसानों की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी।

ये भी पढ़ें – बिहार के बाद अब मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर होगी मखाना की खेती, किसानों को दरभंगा में दी जाएगी ट्रेनिंग

इस पोर्टल पर कर सकते हैं पंजीकरण

योजना के तहत लोहे के मजबूत पोलों का उपयोग किया जाएगा, जिनके बीच 10 फुट की दूरी रखी जाएगी। इन पोलों के बीच 4 क्षैतिज तारों से फेंसिंग की जाएगी, जिससे यह सुरक्षा व्यवस्था मजबूत व दीर्घकालिक होगी। इस योजना का लाभ ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर दिया जाएगा। इच्छुक बागवान योजना का लाभ लेने के लिए https://uphorticulture.gov.in/ यहाँ से आवेदन कर सकते हैं।

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *