यूरिया और DAP की मांग तेज, कॉम्प्लेक्स खाद की बिक्री घटी

यूरिया और DAP की मांग तेज

नवंबर के पहले तीन हफ्तों में खाद की बिक्री पिछले साल की तुलना में 6% बढ़ी है। यूरिया की बिक्री सबसे ज्यादा 12% बढ़ी, जबकि DAP में 7% की बढ़ोतरी दर्ज हुई। वहीं MOP की बिक्री स्थिर रही और कॉम्प्लेक्स खाद की बिक्री 5% घट गई।सरकार का कहना है कि देश में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है, खासकर DAP का स्टॉक मांग से काफी ज्यादा है। रबी सीजन में गेहूं और सरसों की बुवाई बढ़ने के कारण खाद की मांग अब भी तेजी पर है।

नवंबर के पहले तीन हफ्तों में देशभर में खाद की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 6% बढ़ी है। किसानों की तरफ से खरीदी गई खाद में यूरिया और DAP की मांग सबसे ज्यादा बढ़ी, जबकि कुछ अन्य खादों की बिक्री धीमी रही।

किस खाद की कितनी बिक्री बढ़ी?
सरकारी आंकड़ों के अनुसार यूरिया की बिक्री 12% बढ़ी, जो सबसे अधिक बढ़ोतरी है। यूरिया किसानों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली खाद है, इसलिए इसकी मांग हमेशा ज्यादा रहती है।साथ ही DAP की बिक्री 7% बढ़ी। गेहूं और सरसों जैसी रबी फसलों में बुवाई से पहले किसान इसे अधिक मात्रा में इस्तेमाल करते हैं। वहीं MOP (म्यूरेट ऑफ पोटाश) की बिक्री में कोई बदलाव नहीं हुआ। यह पिछले साल जितनी थी, उतनी ही रही। जबकि कॉम्प्लेक्स खाद की बिक्री में 5% की कमी दर्ज की गई।

अब तक कुल कितनी खाद बिकी?
1–21 नवंबर के बीच कुल 47.17 लाख टन खाद बिकी, जो पिछले साल की इसी अवधि में हुई 44.52 लाख टन बिक्री से ज्यादा है।

खाद का प्रकारपिछले साल (लाख टन)इस साल (लाख टन)
यूरिया20.9523.42
DAP10.5311.29
MOP1.671.67
कॉम्प्लेक्स11.3710.79

सरकार का दावा
खाद मंत्रालय के अनुसार किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि देश में खाद का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है।DAP का स्टॉक अकेले ही 28.62 लाख टन है, जबकि पूरे नवंबर की मांग 17.19 लाख टन है।सरकार ने बताया कि इस बार DAP का ओपनिंग स्टॉक पिछले रबी सीजन की तुलना में 7.84 लाख टन ज्यादा था।

ये भी पढ़ें -कम संसाधनों से शुरुआत कर खेती में बनाई बड़ी पहचान, बाराबंकी के युवा किसान मयंक वर्मा की कहानी

कितना स्टॉक मौजूद है?
नवंबर की शुरुआत में देश में स्टॉक।

खादस्टॉक (लाख टन)
यूरिया50.54
DAP19.05
MOP7.33
कॉम्प्लेक्स36.21

गेहूं और सरसों की बुवाई से मांग बढ़ी
रबी फसल की बुवाई फिलहाल तेजी से हो रही है। इस समय गेहूं की बुवाई पिछले साल से 20% ज्यादा दर्ज की गई है।दोनों फसलों में किसान शुरुआत में DAP ज्यादा उपयोग करते हैं।कृषि वैज्ञानिकों का सुझाव है कि सरसों में DAP के बदले SSP (सिंगल सुपर फॉस्फेट) का विकल्प अपनाया जा सकता है। लेकिन गेहूं में DAP अधिक उपयोगी रहता है।

DAP और SSP में क्या अंतर है?

खादपोषक तत्व
DAP18% नाइट्रोजन + 46% फॉस्फोरस
SSP16% फॉस्फोरस + 11% सल्फर + 19% कैल्शियम

DAP में फॉस्फोरस ज्यादा होने के कारण गेहूं में इसे प्राथमिकता दी जाती है।

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *