
यूपी: DSR से धान की खेती और ड्रिप से सिंचाई देख गदगद हुए नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक
बाराबंकी के सूरतगंज ब्लॉक में टांडपुर गांव के प्रगतिशील किसान रामसांवले शुक्ला की जलवायु अनुकूल धान की खेती देखने के लिए किसानों, कृषि वैज्ञानिकों और अधिकारियों का तांता लगा है। रामसांवले शुक्ला ने इस बार धान की सीधी बिजाई यानि डीएसएसआर (डायरेक्ट सीडिंग ऑफ राइस) की थी और इसमें भी वो ड्रिप इरिगेशन सिस्टम से बूंद-बूंद सिंचाई कर रहे हैं।