सोयाबीन किसानों पर आफ़तों की बाढ़, ना दाम मिल रहा, ना कीटों से छुटकारा
साल दर साल सोयाबीन के घटते दाम ने किसानों को पहले ही तंग कर रखा था और अब इल्ली नाम के कीड़ों ने सोयाबीन की फसल बर्बाद करनी शुरू कर दी है, चिंता यह है कि किसानों के पास इसका कोई हल भी नहीं है.