गुलाब की इन किस्मों की खेती करके किसान ले सकते हैं दोगुना उत्पादन

लखनऊ (उत्तर प्रदेश)।अगर आप गुलाब की खेती करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये आपके मुनाफे का सौदा होगा। गुलाब को फूलों का राजा कहा जाता है। इसकी खेती पूरी दुनिया में की जाती है। गुलाब की आवश्यकता मुख्य रूप से पूजा करने, पंडाल सजाने,गाड़ी सजाने आदि में किया जाता है। फरवरी के महीने में रोज डे भी मनाया जाता है इस दिन बाजार में इसकी मांग चार गुना बढ़ जाती है।

गुलाब के फूल को देखकर आपका मन खिल जाता है क्या आपको पता है उस गुलाब की खेती कैसी करते हैं। गुलाब की खेती करने के लिए कौन सी किस्म अच्छी होती है । किसानों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के अनुसार वर्ष 2021-22 के दौरान भारत में 2,83,000 हेक्टयर क्षेत्रफल मे फूलों की ती की गई,जिसमें उत्पादन 2295 मिलियन टन हुआ था।

यदि किसान गुलाब की खेती करना चाहते हैं । तो आप निम्न उन्नतशील किस्मों की खेती करके बेहतर उत्पादन ले सकते हैं।

अल्बा गुलाब की किस्म

ये गुलाब की सबसे पुरानी किस्म है। इसमें गुलाब के पौधे में नीली हरी पत्तियाँ और फूल हल्के गुलाबी होते हैं । इस किस्म में गुलाब साल में एक बार खिलता है ।

क्लाइम्बिंग गुलाब किस्म

क्लाइम्बिंग गुलाब का किस्म दूसरों के सहारे चढने वाली किस्म है । इसके पौधे की रोपाई बसंत ऋतु के समय की जाती है । इसकी बेल 20 से 30 मीटर लम्बी होती है । इसके फूल काफी सून्दर होते हैं ।

फ्लोरिबंडा गुलाब किस्म

फलोरिबंडा गुलाब की किस्म आधुनिक किस्मों में से एक होती है । इसका पौधी झाडीदार होता है और फूल काफी छोटे व गुच्छदार होते हैं ।

छोटा गुलाब किस्म

इस किस्म के गुलाब काफी छोटे होते हैं । आमतौर पर यह किस्म आपको घरों के गमलों में देखने को मिल जाएगी। इसके पौधे की ऊंचाई 15 से 20 सेंटीमीटर होती है । इसकी ज्यादातर खेती छोटे बगीचों मे की जाती है ।

हाइब्रिड टी किस्म

इस किस्म के फूल काफी सुंदर होते हैं। फूलों में 30 से 50 पंखुडियां होती हैं । इस किस्म की सबसे खास बात ये है कि इससे नई किस्में भी विकसित की जाती हैं।

पूरा वीडियो देखें-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *