
“भारत में कृषि उत्पादों पर QR कोड और ब्लॉकचेन सप्लाई चेन सिस्टम अनिवार्य हो”-अशोक बालियान
देशभर में बीज की शुद्धता बनाए रखना एक चुनौती साबित हो रहा है। कुछ समय पहले भारत सरकार ने सभी राज्यों को निर्देश दिए थे कि भारत में जहां भी बीज बिकेगा, उस पर QR कोड लगा होगा, इससे पता चल सकेगा कि इसका फाउंडेशन बीज कहां से तैयार हुआ है। अब तक टैग मैन्युअल प्रिंट और सील होते थे, लेकिन नई व्यवस्था में QR कोड/बारकोड स्कैनिंग के ज़रिए हर बैग का सत्यापन संभव होगा।