MSP और बारिश का असर: रबी बुआई में 4.5% उछाल, गेहूं सबसे आगे, ज्वार, बाजरा का बुवाई क्षेत्र घटा
कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में रबी फसलों के तहत नॉर्मल एरिया (पिछले 10 साल) का लगभग 85 परसेंट पूरा हो चुका है और कवरेज साल-दर-साल 4.5 परसेंट बढ़ा है। 12 दिसंबर तक कुल रकबा 536.76 लाख हेक्टेयर था, जबकि एक साल पहले यह 512.76 था। सभी रबी फसलों का…