रबी सीजन 2025-26: बुवाई में जबरदस्त तेजी, किसानों में उत्साह

रबी सीजन 2025-26

रबी सीजन 2025-26 में बुवाई पिछले साल से 27% ज्यादा हुई है।अब तक 130.32 लाख हेक्टेयर में फसलें बोई जा चुकी हैं।सबसे ज्यादा बढ़त गेहूं, दलहन और तिलहन में रही है।किसानों का रुझान इन फसलों की ओर बढ़ा है और उत्पादन में बढ़ोतरी की उम्मीद है।

रबी सीजन 2025-26 की बुवाई ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत की है। कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कुल 130.32 लाख हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी है, जो पिछले साल की तुलना में 27.83 लाख हेक्टेयर ज्यादा है। यानी बुवाई में 27% की बढ़ोतरी हुई है, जो रबी फसलों के लिए बेहद सकारात्मक संकेत है।

गेहूं की बुवाई में 127% की बढ़त
इस बार सबसे बड़ी छलांग गेहूं की बुवाई में देखने को मिली है।अब तक 22.72 लाख हेक्टेयर में गेहूं बोया जा चुका है, जबकि पिछले साल यह सिर्फ 9.98 लाख हेक्टेयर था। यानी इस बार गेहूं की बुवाई में 127% से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। किसान अब पूरी तैयारी के साथ रबी की सबसे बड़ी फसल में जुटे हैं।

दलहन की बुवाई में भी 21% की बढ़ोतरी
दलहन फसलें भी इस बार किसानों की पहली पसंद बनी हैं। कुल 36.83 लाख हेक्टेयर में बुवाई हुई है, जो पिछले साल के मुकाबले 21% ज्यादा है।चना (Gram) में 26.81 लाख हेक्टेयर (30% की बढ़ोतरी), मसूर (Lentil) में 4.38 लाख हेक्टेयर (6% की वृद्धि) और मटर (Field Pea) की बुवाई में 3.38 लाख हेक्टेयर (35% की वृद्धि) हुई है।हालांकि उड़द और मूंग की बुवाई में थोड़ी कमी देखी गई है।

ये भी पढ़ें – DBW 327: बदलते मौसम में भी देगा बंपर गेहूं उत्पादन

मोटे अनाज (श्री अन्न) की बुवाई में 12% का उछाल
श्री अन्न (Millets) की बुवाई भी इस बार तेजी से बढ़ी है। कुल 10.13 लाख हेक्टेयर में बुवाई हुई है, जो पिछले साल से 12% ज्यादा है।ज्वार: 5.28 लाख हेक्टेयर, मक्का: 3.21 लाख हेक्टेयर (13% की बढ़ोतरी), रागी: 0.47 लाख हेक्टेयर (24% की बढ़ोतरी) और जौ में 1.12 लाख हेक्टेयर (118% की बढ़ोतरी) हुई है।

तिलहन की बुवाई में भी मजबूती
तेल निकालने वाली फसलों की बुवाई भी मजबूत हुई है। अब तक 54.46 लाख हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी है, जो पिछले साल से 15% ज्यादा है। सरसों-रेपसीड में 53.35 लाख हेक्टेयर (15% की वृद्धि) वहीं सूरजमुखी और कुसुम का उत्पादन क्षेत्र दोगुना हुआ
हालांकि, मूंगफली और अलसी की बुवाई में मामूली गिरावट दर्ज की गई है।

ये देखें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *