राजस्थान के बालोतरा और आसपास अनार की फसल पर रोग फैलने की खबरों पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। ICAR की टीम प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का आकलन करेगी और रिपोर्ट के आधार पर रोग प्रबंधन व आधुनिक तकनीक अपनाने की कार्ययोजना बनाई जाएगी। किसानों को प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता भी दी जाएगी।
राजस्थान के बालोतरा और आसपास के इलाकों में अनार की फसल पर रोगों के प्रकोप की खबरों के बाद केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत संज्ञान लिया है। उन्होंने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के महानिदेशक को निर्देश दिया है कि वैज्ञानिकों की एक विशेष टीम प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करे और स्थिति का विस्तृत आकलन करे।
अनार फसल पर सघन जांच के निर्देश
केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि ICAR के वैज्ञानिकों की यह टीम अनार फसलों में फैल रहे टिकड़ी रोग समेत अन्य रोगों के कारणों, किसानों द्वारा अपनाए जा रहे प्रबंधन तरीकों और मौजूदा तकनीकों का अध्ययन करेगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
रिपोर्ट के आधार पर बनेगी कार्ययोजना
चौहान ने स्पष्ट किया कि वैज्ञानिकों की रिपोर्ट के बाद एक व्यापक कार्ययोजना बनाई जाएगी, जिसमें पौधों की छंटाई, रोग नियंत्रण, उर्वरकों व कीटनाशकों के सही उपयोग और आधुनिक बागवानी तकनीकों को बढ़ावा देने जैसे उपाय शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें – अब कपास बेचना हुआ आसान, डिजिटल ऐप से किसानों को मिलेगा सीधा फायदा
किसानों को मिलेगा प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रभावित किसानों को केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान (बीकानेर), राष्ट्रीय अनार अनुसंधान केंद्र (सोलापुर), काजरी जोधपुर और संबंधित कृषि विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण और तकनीकी मार्गदर्शन दिया जाएगा, ताकि किसान बेहतर रोग प्रबंधन और निर्यात गुणवत्ता वाले अनार का उत्पादन कर सकें।
साझा प्रयास से मिलेगा समाधान
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस समस्या का समाधान केंद्र और राज्य सरकारों, अनुसंधान संस्थानों और कृषि विज्ञान केंद्रों के सामूहिक प्रयासों से ही संभव है। उन्होंने भरोसा जताया कि मिलजुलकर काम करने से न केवल किसानों की मौजूदा समस्या का समाधान होगा बल्कि उनकी आय और उत्पादन दोनों में वृद्धि होगी।
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।