550 केंद्रों से होगी कपास की खरीद, राज्यों को निर्देश जारी

कपास की खरीद

केंद्र सरकार ने 2025-26 खरीफ सीजन के लिए कपास किसानों को एमएसपी पर फसल बेचने की पूरी गारंटी दी है। वस्त्र मंत्रालय ने सभी राज्यों और कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को निर्देश दिया है कि खरीद में किसी तरह की परेशानी न आए और किसानों को समय पर भुगतान मिले। इस बार रिकॉर्ड 550 खरीद केंद्र खोले गए हैं।

कपास किसानों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद की पूरी गारंटी दी है। सरकार ने साफ कहा है कि किसानों को समय पर भुगतान और खरीद में किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

समीक्षा बैठक और निर्देश
वस्त्र मंत्रालय की सचिव नीलम शमी राव की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी कपास उत्पादक राज्यों और कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CCI) के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इसमें राज्यों को निर्देश दिए गए कि एमएसपी खरीद नियमों का सख्ती से पालन करें और किसानों को डिजिटल तरीके से समय पर भुगतान सुनिश्चित करें।

अब तक के सबसे ज्यादा खरीद केंद्र
इस बार सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए रिकॉर्ड 550 खरीद केंद्र खोले हैं। ये केंद्र 11 प्रमुख कपास उत्पादक इलाकों में लगाए गए हैं, ताकि किसानों को अपनी फसल बेचने में कोई परेशानी न हो और परिवहन की
दिक्कत भी कम हो।

ये भी पढ़ें – केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दलहन आत्मनिर्भरता मिशन को मंजूरी दी

अलग-अलग जोन के लिए खरीद की तारीखें

  • उत्तरी जोन (पंजाब, हरियाणा, राजस्थान) – खरीद 1 अक्टूबर से शुरू
  • मध्य जोन (गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा) – खरीद 15 अक्टूबर से
  • दक्षिणी जोन (तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु) – खरीद 21 अक्टूबर से

सरकार का यह कदम कपास किसानों को बेहतर दाम, समय पर भुगतान और सुरक्षित खरीद व्यवस्था देने की दिशा में बड़ा आश्वासन माना जा रहा है।

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *