UP Mango Festival: सीएम योगी ने किया शुभारंभ, 800 से ज्यादा आम की किस्मों को देखने और चखने का अच्छा मौका

आम के शौकीन हैं तो नवाबों के शहर आ जाइए। तीन दिनों तक चलने वाले लखनऊ आम महोत्सव 2025 की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका शुभारंभ कर दिया है। अवध शिल्प ग्राम में आयोजित महोत्सव में इस बार देशभर के बागानों से चुनकर लाए गए 800 से अधिक किस्मों के आमों की प्रदर्शनी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है।

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज, शुक्रवार को लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025 का उदघाटन किया। तीन दिवसीय इस आम महोत्सव में प्रदेश के आमों को लंदन, दुबई सहित अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात के लिए रवाना किया गया। अवध शिल्पग्राम में शुरू तीन दिवसीय महोत्सव में आम की 800 से अधिक प्रजातियों का प्रदर्शन किया जा रहा है। समारोह में आम खाने की प्रतियोगिता, प्रशिक्षण सेमिनार व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

इस मौके पर प्रदेश के सीएम योगी ने सबको धन्यबाद देते हुए कहा कि ‘एक किसान और बागवान जब खुशहाल होता है तो उसका असर प्रदेश और देश की विकास दर पर पड़ने के साथ ही ‘विकसित भारत’ की संकल्पना की सिद्धि में भी सहायक होता है। प्रदेश तथा देश के अलग-अलग राज्यों से आए हुए सभी बागवानों एवं निर्यातकों को हृदय से बधाई एवं अभिनंदन!’

ये भी पढ़ें – अगेती खेती से अच्छी कमाई कर सकते हैं किसान, अगर इन बातों का रखें ध्यान

इन राज्यों से भी शामिल हुए हैं लोग
मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान व अन्य प्रदेशों के उद्यान विभाग के प्रतिनिधि, प्रगतिशील बागवान और निर्यातक बड़ी संख्या में आए हैं। आम महोत्सव में किसान, एफपीओ, सहकारी समितियां स्वयं सहायता समूह, पैक हाउस, निर्यातक, व्यापारी, नर्सरी मालिक, मशीनरी आपूर्तिकर्ता, शोधकर्ता, वैज्ञानिक शामिल हैं।

महोत्सव की कुछ खास बातें
पिछले वर्ष की तुलना में इस बार लगभग सात प्रतिशत अधिक नमूने प्रदर्शित किए जा रहे हैं। आम महोत्सव तीनों दिन सुबह 11 से शाम छह बजे तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा। इसमें प्रवेश निशुल्क है। आम के अलावा उससे बनने वाले खाद्य पदार्थ अचार, जूस, अमावट, मुरब्बा, आम का रसगुल्ला, जलेबी आदि खरीद सकेंगे। उच्च गुणवत्ता के कलमी आम आदि के पौधे भी ले सकते हैं। छह को पुरस्कार वितरण होगा।

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *