आज, 26 जून को इंदौर स्थित राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान में एक अहम बैठक होने वाली है, जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। इसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र के कृषि मंत्री और अधिकारी, किसान, प्रोसेसर्स व विशेषज्ञ भी भाग लेंगे। बैठक का उद्देश्य सोयाबीन उत्पादन बढ़ाना और तिलहन मिशन को मजबूत करना है।
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरीफ सीजन में प्रमुख फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम, बैठकें आयोजित करने की घोषणा की है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश में सोयाबीन उत्पादन को लेकर आज एक अहम बैठक होने वाली है। यह बैठक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर में किया जाएगा।
इसपर होगी चर्चा
इस बैठक में मध्य प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र के कृषि मंत्री सहित सोयाबीन उत्पादक प्रमुख राज्यों के अधिकारी, संबद्ध संस्थानों के अधिकारी, प्रगतिशील किसान और अन्य सभी हितधारक शामिल रहेंगे। बैठक में ‘खाद्य तेलों पर राष्ट्रीय मिशन-तिलहन’ पर प्रजेंटेशन दी जाएगी। उसके बाद सोयाबीन के इतिहास, वर्तमान परिदृश्य, चुनौतियों और उत्पादकता बढ़ाने पर भविष्य की कोशिशों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया जाएगा।
ये भी पढ़ें – आगरा में खुलेगा आलू अनुसंधान केंद्र, स्थापना के लिए 111.5 करोड़ रुपये खर्च करेगी केंद्र सरकार
ये लोग भी होंगे मौजूद
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठक में किसानों, सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा), सोया खाद्य उद्योग, तेल उद्योग, बीज उत्पादकों, किसान उत्पादक संगठनों, राज्यों और केंद्र के कृषि विभाग, राज्य कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति/निदेशक अनुसंधान, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के डीडब्ल्यूआर, आईसीएआर के सीआईएई के निदेशकों से भी विस्तार से चर्चा करेंगे।
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।