भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक देश है. देश की अर्थव्यवस्था में गन्ना का अहम योगदान है. गन्ना और इससे जुड़े उद्योग देश में रोजगार के अवसर देते हैं साथ ही इससे किसानों की आमदनी में भी सुधार होता है. ऐसे में गन्ने की खेती देश और देश के किसानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. IISR, लखनऊ के वैज्ञानिकों ने गन्ना किसानों को जनवरी में गन्ने की कटाई के दौरान कुछ बातों को ध्यान देने को कहा है. वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर किसान इन बातों पर अमल करें तो गन्ने की पैदावार बढ़ सकती है.
मुख्य बातें…
गन्ने का फुटाव (Tillering) बढ़ाने के लिए: गन्ने की सूखी पत्तियों को खेत में alternate rows में बिछाएं. इससे soil temperature नियंत्रित रहेगा और फुटाव बेहतर होगा.
बेहतर पेड़ी फसल के लिए: फरवरी-मार्च में तापमान बढ़ने के साथ कटाई करने से नई फसल की ग्रोथ ज्यादा अच्छी होती है
कटाई की सही तकनीक: गन्ने को जमीन की सतह से काटें, ऊपर से नहीं, ताकि रूट्स से बेहतर फुटाव हो.
कीट नियंत्रण: गन्ने की पत्तियों को pest-free रखने के लिए Furadan 33 kg per hectare का छिड़काव करें.
सही बीज का चुनाव: उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए CoLk 14201 और CoLk 16202 वरायटी बेहतरीन साबित हो रही हैं. वीडियो
देखिए वीडियो –