MSP से 30 प्रतिशत अधिक दाम पर बिहार सरकार ख़रीदेगी गेहूं के बीज

इस साल रबी सीजन में बिहार ने 3.50 लाख क्विंटल गेहूं के प्रमाणित बीज उत्पादन का लक्ष्य रखा है। बीज उत्पादन के लिए राज्य में 21 ज़िलों को चिन्हित किया गया हैं। जिसमें 15 जिलों में व्यक्तिगत रूप से किसान और बाक़ी के छः जिलों में किसान संगठन FPO द्वारा बीज का उत्पादन किया जाएगा।


बिहार में कृषि विभाग ने प्रदेश में गेहूं के बीज का उत्पादन बढ़ाने का फैसला किया है। राज्य के कृषि मंत्री मंगल पांडे का कहना है कि इससे किसानों की आय बढ़ेगी और राज्य भर में सभी किसानों को प्रमाणित बीज मिलेगी, जिससे गेहूं का उत्पादन भी बढ़ेगा।
रबी सीजन 2024-25 के लिए बिहार में 3.50 लाख क्विंटल गेहूं प्रमाणित बीज उत्पादन के लिए 21 जिलों को चुना गया है। मंत्री ने बताया कि प्रदेश में बिहार राज्य बीज निगम किसानों को पहले साल फ्री में बीज देगी। इसके अलावा किसानों से उत्पादित बीज की ख़रीद बीज निगम 100 प्रतिशत करेगी। इसके लिए किसानों को MSP से 25-30 प्रतिशत अधिक दाम दिया भी जाएगा। मंत्री ने बताया कि गेहूं की बीज के प्रोसेसिंग और भंडारण की व्यवस्था कर ली गई है।

गेहूं बीज की पूरी उपज खरीदेगी सरकार
मंगल पाण्डेय ने कहा कि राज्य में प्रमाणित गेहूं बीज को बढ़ावा देने के लिए किसानों को 80 प्रतिशत सब्सिडी पर आधार बीज की उपलब्धता बिहार राज्य बीज निगम के माध्यम से सुनिश्चित की गई है। प्रमाणित गेहूं बीज उगाने वाले किसानों से बिहार राज्य बीज निगम MSP से 25 से 30 प्रतिशत अधिक मूल्य पर 100 प्रतिशत बीज खरीदेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में 8,750 क्विंटल गेहूं का आधार बीज भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् तथा कृषि विश्वविद्यालयों से मंगाया जा रहा है और 6000 क्विंटल आधार बीज पहले से ही विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत मंगाया जाता रहा है।

राज्य में 12 लाख क्विंटल गेहूं बीज की जरूरत
अब राज्य में कुल 14,750 क्विंटल गेहूं का आधार बीज उपलब्ध होगा, जिसे किसानों को मुफ्त में दिया जाएगा। मंत्री ने कहा कि अभी राज्य में 12 लाख क्विंटल गेहूं बीज की जरूरत है, लेकिन अगले कुछ वर्षों में बिहार बीज उत्पादन में आत्म निर्भर हो जाएगा और अन्‍य राज्‍यों को भी बीज उपलब्‍ध कराएगा।

इन 21 जिलों में होगा उत्पादन
प्रमाणित गेहूं बीज के लिए चुने गए 21 में से 15 जिलों में पूर्वी चम्पारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, शेखपुरा, भोजपुर, अरवल, जमुई, बाँका, मुंगेर, मधुबनी, सारण एवं सीतामढ़ी में गेहूं बीज उत्पादन कार्य सामान्य किसानों के माध्यम से किया जाएगा। जबकि 6 जिलों- दरभंगा, बक्सर, नवादा, जहानाबाद, पटना और लखीसराय कृषक उत्पादक संघ FPO के माध्यम से किया जाएगा।
ये देखें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *