दिनभर की खेती किसानी से जुड़ी खबरों की न्यूज पोटली में आपका स्वागत है। चलिए देखते हैं आज की पोटली में किसानों के लिए क्या क्या नया है।
1.कल,18 जून को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम–किसान) योजना की 17वीं किस्त जारी होगी।
केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) मोड के माध्यम से देश भर के किसानों के बैंक खातों में हर चार महीने में तीन समान किस्तों में 6,000 रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ देती है।
इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनकी ई–केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो गई है। यानी जिन किसानों ने अभी तक ई–केवाईसी नहीं की है, वे लाभ से वंचित रह जाएंगे।
2.हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल के सेब किसानों के लिए राहत की खबर दी है।
सुक्खू ने सेब के समर्थन मूल्य में 1.50 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है, जिससे समर्थन मूल्य बढ़कर 12 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है और साथ में बकाया राशि चुकाने के लिए बाजार हस्तक्षेप योजना (MIS) के तहत 153 करोड़ रुपये जारी किए हैं।जिसमें पिछली सरकार के ₹90 करोड़ भी शामिल हैं।
3.झारखंड सरकार प्रदेश के किसानों को सिंचाई के लिये 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात कही है।
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का कहना है कि अब तक किसानों को 125 यूनिट बिजली फ्री दी जाती थी। इस कोटे को बढ़ाकर 200 यूनिट किया जाएगा।इससे राज्य के किसानों को सिंचाई करने में राहत मिलेगी।साथ में सिंचाई का खर्च कम होगा और आय में वृद्धि होगी।
आपको बता दें कि झारखंड सरकार ने 1.91 लाख से अधिक किसानों को राहत देने के प्रयास के तहत 2 लाख रुपये तक के एग्री लोन माफ करने का भी फैसला किया है।
झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि किसानों द्वारा 31 मार्च, 2020 तक लिए गए 50,000 रुपये से 2 लाख रुपये तक के लोन एकमुश्त निपटान के जरिए माफ किए जाएंगे।
और अब किसानों से लिए सबसे उपयोगी मौसम की जानाकरी
4. मौसम अपडेट:
मौसम विभाग के अनुसार अभी अगले दो–तीन दिनों तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, दक्षिण पश्चिमी बिहार झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, उत्तरी राजस्थान, उत्तरी आंध्र प्रदेश, पश्चिमी बंगाल के पश्चिमी हिस्से और उत्तरी ओडिशा में गंभीर heatwave की स्थिति देखने को मिलेगी।
जबकि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और बंगाल की खाड़ी के उत्तर–पश्चिमी हिस्से, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्से, उप–हिमालयी पश्चिम बंगाल के बचे हुए हिस्से और बिहार के कुछ हिस्सों में अगले 3 से 4 दिनों के दौरान दक्षिण–पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं, इन क्षेत्रों में इस दौरान मॉनसून पहुंच सकता है।
वहीं IMD के अनुसार अगले पांच दिनों के लिये अरुणाचल प्रदेश में भारी से भारी होने की संभावना है।इस दौरान पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में अच्छी बारिश होने की बू ही बात कही है।
और आखिर में न्यूज पोटली की ज्ञान पोटली
5.न्यूजपोटली की एग्रोपाठशाला में इस बार सीखिए धान की सीधी बिजाई
Direct Seeded Rice जिसे #DSR विधि भी कहा जाता है, कम पानी, कम लागत, कम लेबर में खेती करने की तकनीक है.. पंजाब हरियाणा समेत कई राज्यों में इस तरह खेती का चलन बढ़ रहा है।
खेती किसानी की रोचक जानकारी और जरुरी मुद्दों, नई तकनीक, नई मशीनों की जानकारी के लिए देखते रहिए न्यूज पोटली।