मौसम विभाग ने यूपी के लिए भीषण गर्मी तो कई राज्यों में भारी बारिश के लिये जारी किए अलर्ट


IMD ने उत्तर प्रदेश में 8-10 जून तक भीषण लू की स्थिति का अलर्ट जारी किया है जबकि मध्य प्रदेश, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, बिहार और ओडिशा में 10 जून तक लू की स्थिति बने रहने का अनुमान जताया है।
पूर्वानुमान के अनुसार, 7 जून यानी आज उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और झारखंड में लू की स्थिति बनी रहेगी।

वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने 10 जून तक गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।
IMD के अनुसार केरल में 9 जून तक और तमिलनाडु, पुडुचेरी में 7 जून को, आंध्र प्रदेश में 9-10 जून को और तेलंगाना में 10 जून को भारी बारिश होने की संभावना है।

हम पूर्वोत्तर की राज्यों की बात करें तो IMD के बुलेटिन के अनुसार, 06-10 तारीख के दौरान असम और मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, 8-10 के दौरान अरुणाचल प्रदेश, 10 जून, 2024 को नागालैंड में भारी वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में में 11 जून तक हल्की से मध्यम बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ तूफान की भविष्यवाणी भी की है।

7 जून को राजस्थान में ओलावृष्टि और 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने की भी संभावना जताई है।

मानसून की बात करें तो ताजा अपडेट के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में दस्तक दे चुका है।और अगले 2-3 दिनों में छत्तीसगढ़ और ओडिशा में आगे बढ़ने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *