उत्तर प्रदेश में नवीन गन्ना किस्मों के लिए मिनी सीड किट की ऑनलाइन बुकिंग शुरू
उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद ने किसानों के लिए नई गन्ना किस्में को.शा. 18231 और को.शा. 19231 की मिनी सीड किट की ऑनलाइन बुकिंग 4 अक्टूबर 2025 से शुरू करने की घोषणा की है। इस बार कुल 6 लाख सिंगल बैग उपलब्ध होंगे और बुकिंग केवल ऑनलाइन ही होगी। किसान अपनी बुकिंग के बाद नजदीकी शाहजहांपुर या मुजफ्फरनगर केंद्र से किट ले सकते हैं। परिषद का उद्देश्य किसानों को उच्च उत्पादन और बेहतर शुगर प्रतिशत वाली गन्ना किस्में उपलब्ध कराना है और उन्हें नवीनतम वैज्ञानिक जानकारी भी देना है।