केंद्रीय कृषि मंत्री का बड़ा ऐलान..झारखंड के किसानों को प्रति एकड़ 5000 रुपये देंगे और धान का दाम 3100 रुपये प्रति क्विंटल देने का भी किया वादा
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड(Jharkhand) को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि अगर झारखंड में बीजेपी की सरकार आती है तो किसानों को पाँच एकड़ तक के लिए सालाना 5000 रुपए प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता दी जाएगी और किसानों से 3100 रुपए प्रति एकड़ की रेट से धान की ख़रीद की जायेगी।