मेरठ(उत्तर प्रदेश)। गन्ने की खेती कई राज्यों में बड़े पैमाने पर होती है। फसल का अवधि एक साल होती है। ऐसे में किसान अच्छा उत्पादन लेने के लिए खेती में कुछ न कुछ नया करते हैं।
उत्तर प्रदेश मे मेरठ जिले जयसिंहपुर गांव के रहन वाले कुलानंद राना प्रगतिशील गन्ना किसान हैं। वे 19 एकड़ में गन्ने की खेती ट्रेंच विधि से करते हैं।एक तरफ जहां वो अपनी खेती में हाईटेक मशीनरी और टूल्स का इस्तेमाल करते हैं वहीं दूसरी तरफ पारंपरिक विधियों का समावेश करते हैं। उनकी गौशाला में 7 गायें हैं जिनके गौमूत्र से जीवामृत बनाकर छिड़काव करते हैं।
वे अपने खेतों में कीट और रोग नियंत्रण के लिए एकीकृत जीवनाशी प्रबंधन के टूल्स का इस्तेमाल करते हैं । मिट्टी और खेत की ताकत बढ़ाने के लिए परंपरागत खाद भी उपयोग करते हैं।
कुलानंद गन्ने के साथ सहफसली के रुप में सब्जियों की खेती करते हैं। जिससे उन्हें अतिरिक्त आमदनी होती है। इस साल उन्होंने गन्ने में आलू बोए थे, जिसकी अच्छी पैदावार भी हुई है।
कुलानंद राना का पूरा वीडियो यहां देखें