आप भी शुरू कर सकते हैं मधुमक्खी पालन का रोजगार, ये राज्य सरकार दे रही है 80 प्रतिशत का अनुदान 


प्रदेश के किसानों की आय बढ़ाने, शहद उत्पादन में वृद्धि और फसल की उत्पादकता को बढ़ाने के लिए बिहार सरकार मधुमक्खी पालन(beekeeping) एवं मधु उत्पादन कार्यक्रम चला रही है। जिसके तहत किसानों को मधुमक्खी पालन शुरू करने के लिए 80 प्रतिशत तक अनुदान दे रही है। यह योजना राज्य के 15 जिलों में चलाई जा रही है।

बिहार सरकार किसानों की आय बढ़ाने और फसल उत्पादकता को बढ़ाने के लिए राज्य में कृषि, बागवानी और पशुपालन जैसे क्षेत्रों में अलग-अलग योजनाएँ चला रही है। योजना के तहत कई तरह की प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है जिससे किसानों को इसे शुरू करने में आसानी हो। इसी क्रम में उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार ने किसानों को मधुमक्खी पालन एवं शहद उत्पादन योजना से कृषि की नई दिशा में आगे बढ़ने के लिए 80 प्रतिशत सब्सिडी देने की घोषणा की है। इसकी जानकारी राज्य के उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स(x) पर शेयर किया है। 
बताया गया है कि इस योजना के तहत किसानों को बी बॉक्स, बीहाइव्स, हनी एक्सट्रैक्टर्स और फूड ग्रेड कंटेनर्स दिए जाएंगे।



15 जिलों में चलाई जा रही योजना
मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन कार्यक्रम का उद्देश्य मधुमक्खी द्वारा परागण की प्रक्रिया से फसल उत्पादन में बढ़ोतरी और शहद उत्पादन को बढ़ावा देना है।और इसका उद्देश्य प्रदेश के किसानों को रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराना भी है। यह योजना राज्य के 15 जिलों में चलाई जा रही है। इनमें अरवल, भोजपुर, बक्सर, गोपालगंज, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, मधेपुरा, नवादा, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान और सुपौल जिले शामिल हैं।

ये भी पढ़ें -हर‍ियाणा के क‍िसानों के ल‍िए अच्‍छी खबर, खरीफ की सभी फसलों पर म‍िलेगा प्रत‍ि एकड़ 2,000 रुपए का बोनस

ये भी मिलेगा
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को प्राधिकृत संस्थान से ट्रेनिंग लेना ज़रूरी है। योजना के तहत लाभार्थी यानी एक मधुमक्खी पालक को अधिकतम 20  बॉक्‍स और न्यूनतम 10 बॉक्‍स दिए जाएंगे, जबक मांग के अनुसार, 20 बॉक्‍स पर एक हनी एक्‍सट्रैक्‍टर यंत्र दिया जाएगा।  योजना के तहत लाभार्थी को बी बॉक्‍स, बी हाइव्‍स, हनी एक्‍सट्रेक्‍टर और फूड ग्रेड कंटेनर भी दिया जाएगा। 

राज्‍य सरकार ने इस बार तय किया है क‍ि योजना का लाभ केवल नए मधुमक्खी पालकों को ही दिया जाएगा। पिछले 3 साल में उद्यान निदेशालय द्वारा मधुमक्खी पालन योजना का लाभ ले चुके लाभार्थी इस वर्ष योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे।
इस योजना का लाभ लेने के लिए आप उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in/ जाकर आवेदन कर सकते हैं।

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *