उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के लिए अच्छी खबर नहीं है। प्रदेश की योगी सरकार ने गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में भी गन्ने का मूल्य 370 रुपए प्रति क्विंटल रखा गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट शुरू होने से पहले कैबिनेट में प्रदेश के 10 प्रस्ताव को मंजूरी दी.
प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि प्रदेश की सभी चीनी मिलों की ओर से खरीदे जाने वाले गन्ने का SAP 370 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है. SAP में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. यह प्रस्ताव योगी कैबिनेट ने बाई सर्कुलेशन में पास किया. बाई सर्कुलेशन में प्रस्ताव को मंत्रियों के पास भेज दिया जाता है. मंत्रियों से हरी झंडी मिलने के बाद सरकार मंजूर करती है.
ये भी पढ़ें – रबी फसलों के अंतर्गत क्षेत्रफल कवरेज पिछले साल की तुलना में 9.62 लाख हेक्टेयर अधिक
लगातार दूसरे साल नहीं बढ़ाया गन्ने का रेट
योगी सरकार ने लगातार दूसरे साल में गन्ना का रेट नहीं बढ़ाया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में गन्ने के राज्य परामर्श मूल्य (SAP) 370 रुपए प्रति क्विंटल ही रहेगा. प्रदेश के लगभग 50 लाख किसान इससे प्रभावित होंगे. योगी सरकार ने 2021 से अब तक मात्र ₹20 ही गन्ने का मूल्य बढ़ाया है. इस बार किसानों को आस थी कि गन्ने का मूल्य सरकार बढ़ाएगी, लेकिन सरकार ने गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाया.
ये देखें –