वर्तमान में देशभर में ख़ासकर उत्तर भारत राज्यों में रबी की प्रमुख फसल गेहूं की कटाई शुरू हो चुकी है। ऐसे में सभी राज्य सरकारें गेहूं की सरकारी ख़रीद की शुरुआत के लिए दिन तय कर रही हैं। इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने भी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद की तारीख़ 10 मार्च तय की है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने किसानों को गेहूं की ख़रीद पर 150 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने का भी ऐलान किया है।
राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2025-26 में राजस्थान कृषक समर्थन योजना के तहत आरएमएस-2025-26 के दौरान समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद पर बोनस राशि 125 रुपये प्रति क्विंटल को बढ़ाकर 150 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. अब बोनस सहित गेहूं खरीद का कुल न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2,575 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है.
ये भी पढ़ें – मक्के की खेती को बढ़ावा, बीज पर किसानों को 15,000 रुपये सब्सिडी दे रही उत्तर प्रदेश सरकार
यहाँ करें रजिस्ट्रेशन
MSP पर गेहूं की फसल बेचने के लिए किसानों को रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है. राज्य के किसान http://mspproc.rajasthan.gov.in पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके अलावा, किसान अपना रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर ई-मित्र, अटल सेवा केन्द्र और अन्य माध्यम से भी करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 जनवरी-2024 से शुरू है. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद का काम 10 मार्च से 30 जून 2025 तक किया जाएगा.
किसानों को सरकारी केन्द्रों पर गेहूं बेचने में किसी प्रकार की कठिनाई आ रही हो तो हेल्प लाइन नंबर 18001806030 पर सहायता के लिए सम्पर्क कर सकते हैं.
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।