मध्य प्रदेश में 15 मार्च से शुरू होगी गेहूं की खरीद, किसानों को मिलेगा MSP से 175 रुपये प्रति क्विंटल अधिक दाम

रबी सीजन की प्रमुख फसल गेहूं

देश भर में रबी सीजन की प्रमुख फसल गेहूं की कटाई का समय आ गया है. इसकी सरकारी खरीद भी कई राज्यों में शुरू हो चुकी है. देश के कई हिस्सों में बारिश और मौसम में बदलाव के कारण फसल का नुकसान भी हुआ है. ऐसे में किसानों को राहत देने के लिए मध्य प्रदेश में सरकारी खरीद की तारीख को आगे बढ़ाया गया है. अब राज्य के किसानों से 15 मार्च से सरकारी खरीद शुरू की जाएगी.

पहले मध्य प्रदेश में किसानों से गेहूं की खरीद की तारीख 1 मार्च तय की गई थी. लेकिन, अब इसे बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक़ राज्य में 1 मार्च से इंदौर,  उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में खरीद शुरू की गई थी. लेकिन, विपरीत मौसम स्थितियों के चलते मंडी में आए गेहूं में अतिरिक्त नमी पाई गई. इसलिए अब 15 मार्च से गेहूं की खरीद शुरू की जाएगी. खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के हवाले से कहा गया है कि इस साल गेहूं की फसल की कटाई में देरी हुई है और मंडियों में आने वाले गेहूं में नमी अधिक देखी गई है. इसकी वजह से गेहूं खरीद की तारीख को आगे बढ़ाया गया है.

ये भी पढ़ें – बाज़ार में MSP से कम कीमत पर बिक रहा कपास, CCI ने कहा किसानों को नुकसान से बचाने के लिए जारी रखेंगे ख़रीद

गेहूं की सरकारी खरीद 5 मई तक होगी
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की ओर से कहा गया है कि मध्य प्रदेश में 15 मार्च 2025 से गेहूं की खरीद प्रक्रिया शुरू हो रही है. किसानों से कहा गया है कि अगर आप अपना गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचना चाहते हैं, तो समय पर पंजीकरण कराना न भूलें. बता दें कि एमएसपी पर गेहूं की सरकारी खरीद 5 मई तक चलने वाली है. 

MSP से 175 रुपये प्रति क्विंटल अधिक दाम मिलेगा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बीते सप्ताह कहा कि सरकार इस वर्ष गेहूं किसानों से 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद करेगी. यानी MSP से 175 रुपये प्रति क्विंटल अधिक दाम मिलेगा. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने इस बार गेहूं के MSP में 150 रुपये की बढ़ोत्तरी करके 2425 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है. 
ये देखें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *