मन की बात कार्यक्रम के दौरान ‘सचेत ऐप’ के फायदे गिनाते हुए पीएम मोदी ने बताया कि “बाढ़, चक्रवात, सुनामी, जंगलों में आग, हिमस्खलन, आंधी, तूफान और बिजली गिरने जैसी आपदाओं से पहले ‘सचेत’ ऐप आपको सूचित कर देगा। यह ऐप क्षेत्रीय भाषाओं में भी जानकारी देता है।
‘सचेत ऐप’ के माध्यम से मौसम से जुड़ी जानकारी भी ली जा सकती है। मौसम विभाग के सभी बड़े अपडेट इस ऐप में देखने को मिल जाएंगे। यह ऐप किसानों के लिए बहुत उपयोगी है। पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से अपील की है कि इस ऐप का इस्तेमाल करें और जो भी अनुभव हो उसे हमारे साथ जरूर साझा करें।
क्या है ‘सचेत ऐप’?
सचेत ऐप को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने लॉन्च किया था। इस ऐप पर यूजर की करंट लोकेशन के हिसाब से अलर्ट मिलता है। यह ऐप आपके राज्य और जिले में आने वाली प्राकृतिक आपदाओं के बारे में यूजर्स को सूचित करता है। साथ ही इस पर भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ताजा मौसम अपडेट भी मौजूद रहती है।
ये भी पढ़ें – Mother Dairy ने बढ़ाए दूध के दाम, आज से दो रुपए प्रति लीटर बढ़ जाएगी कीमत
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 121वें कार्यक्रम में सचेत ऐप का जिक्र किया था। पिछले महीने म्यांमार में आए भूकंप का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय बचाव टीम ने ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत म्यांमार और थाईलैंड में कई लोगों को मलबे से बाहर निकाला। भारत में ऐसी प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए ‘सचेत ऐप’ लॉन्च किया गया है।
फोन में करें डाउनलोड
SACHET एप न केवल आपकी सुरक्षा बढ़ाता है, बल्कि आपको समय पर जरूरी कदम उठाने के लिए भी तैयार करता है। पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से आग्रह किया कि वे इस एप को जरूर डाउनलोड करें और खुद को तथा अपने परिवार को सुरक्षित बनाएं। आज जब जलवायु परिवर्तन के कारण प्राकृतिक आपदाओं का खतरा तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में SACHET एप जैसे तकनीकी साधन हर भारतीय के लिए एक ‘सेफ्टी गार्ड’ की तरह काम कर सकते हैं।
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।