क्या है UP सरकार की ‘वन ब्लॉक, वन क्रॉप’ योजना, किसानों को कैसे मिलेगा इसका फायदा?

ब‍िजली कटौती और धान की बुवाई

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के किसानों की आमदनी बढ़ाने के नई तरीके इज़ात कर रही है, इसी कड़ी में सरकार ने ‘वन ब्लॉक, वन क्रॉप’ की योजना शुरू की है। इसके पीछे सरकार का मकसद ना सिर्फ हर जिले में अलग-अलग फसलों की ब्रांडिंग है, बल्कि किसानों की आमदनी को भी बढ़ाना है। इस योजना के तहत सभी जिलों के हर ब्लॉक में एक फसल चिन्हित की जा रही है, इसके बाद उसकी गुणवत्ता में सुधार कर उसके उत्पादन को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। सरकार का मानना है कि, इससे उस ब्लॉक की फसल को बढ़ावा मिलेगा, जिससे उसकी बेहतर ब्रांडिंग होगी। इसका सीधा फायदा किसानों को होगा। इस योजना पर कृषि उत्पादन आयुक्त की देखरेख में कृषि और उद्यान विभाग ने संयुक्त रूप से कवायद भी शुरू कर दी गई है। 

क्या है प्लान?

इस योजना में तीन स्तर पर काम करने की रणनीति तैयार की गई है। 

1. ब्लॉक के लिए चिन्हित फसल की खेती किसान अच्छे तरीके से कर सकें। ताकि क्वालिटी बेहतर हो और पैदावार भी बढ़े।

2. योजना के लागू होने से फसल की ब्रांडिंग होगी। इस काम में कृषि उत्पादक संगठनों (FPO) की मदद ली जाएगी। ब्रांडिंग की पीछे सरकार का तर्क है कि अकेले किसान किसी फसल की बुआई करता है, संसाधनों और समझ की वजह से कई बार उसकी फसल क्वालिटी बहुत बेहतर स्तर तक नहीं पहुंच पाती है, जिसकी वजह से किसान को फसल का उचित दाम नहीं मिलता है। 

3. FPO के साथ मिलकर फसलों की प्रॉसेसिंग का भी काम होगा। अगर प्रॉसेसिंग के बाद फसल के बेहतर दाम मिलते हैं, तो इसे किया जाएगा। 

ये भी देखें :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *