नॉर्थ ईस्ट की खूबसूरती सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विश्व भर में प्रसिद्ध है। इसलिए असम, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा और मणिपुर में हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। नॉर्थ ईस्ट अपनी विविधता और समृद्ध संस्कृति के लिए भी जाना जाता है. यहां कई पहाड़, नदियां, और घाटियां हैं. साथ ही, यहां कई जनजातियां और उपजातियां रहती हैं.
वैसे तो पूरे नार्थ ईस्ट में ही खूबसूरत पहाड़ हैं, जिसके लिये प्रसिद्ध है। लेकिन नार्थ ईस्ट का एक राज्य नागालैंड सिर्फ अपने खूबसूरत पहाड़ों के लिए ही नहीं, बल्कि अपने अनोखे बाजारों के लिए भी मशहूर है। Chumukedima जिले के Piphema में ऐसा ही एक दिलचस्प बाजार है ‘बम्बू रूरल हाट’। इसकी अनोखी बनावट जितनी आकर्षक है, यहां बिकने वाला सामान उतना ही खास और दुर्लभ है।
ये भी पढ़ें – बाज़ार में MSP से कम कीमत पर बिक रहा कपास, CCI ने कहा किसानों को नुकसान से बचाने के लिए जारी रखेंगे ख़रीद
न्यूज़ पोटली की टीम जब दीमापुर से कोहिमा जा रही थी, तो रास्ते में ये बाजार नजर आया, और हम इसे करीब से जानने के लिए रुक गए। यहां हमें ऐसी चीज़ें देखने को मिलीं, जो आमतौर पर बड़े शहरों में नहीं मिलतीं—जैसे ताजे स्क्वैश, जंगली कंदमूल, नागा लहसुन, नागालैंड की मशहूर किंग मिर्ची, घोंघे (स्नेल), और बांस की कोपलें (बम्बू शूट)। बम्बू शूट यहां खूब खाया जाता है, और ये पोषण से भरपूर होता है—इसमें प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन, फाइबर और खनिज भरपूर होते हैं, जबकि फैट बेहद कम होती है। लेकिन इस बाजार में सिर्फ यही नहीं, और भी बहुत कुछ खास है! इस अनोखे बाजार की रोचक झलक पाने के लिए पूरा वीडियो देखें –
वीडियो देखें-
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।