आप भी देखिए गन्ने की मास्टर क्लास, जिससे बदली 20 लाख किसानों की खेती

sugarcane

महाराष्ट्र के सांगली में किसानों के लिए काम करने वाली NGO ‘होय अम्ही शेतकरी’ गन्ना किसानों को उत्पादन बढ़ाने के तरीका बता रही है. देशभर में 20 लाख से ज्यादा लोग इस संस्था से जड़े है. संस्था का मकसद उन किसानों को खेती का नया तरीका समझाना है, जहां पानी की कमी है.

‘गन्ना मास्टर’ के नाम से मशहूर संस्था से कई किसान जुड़े जो देशभर के किसानों को कम लागत में कैसे ज्यादा उत्पादन किया जाए इसकी ट्रेनिंग देते हैं. संस्था के लोगों का दावा है कि उनके बताए तरीकों से खेती करके गन्ना किसान प्रति एकड़ 60 हजार रुपये की अतिरिक्त बचत कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें – UNION BUDGET 2025: किसानों के लिए खजाना खाली करेगी मोदी सरकार, 6 साल में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी संभव

इस NGO का मकसद है
✅ किसानों को खेती की नई तकनीक से जोड़ना है.
✅ कम पानी में भी बेहतर खेती की तरीके किसानों को बताना है.
✅ किसानों को गन्ने का उत्पादन बढ़ाने के तरीके समझाना है.

देखिए पूरी वीडियो –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *