उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को सब्सिडी वाले कृषि उपकरण उपलब्ध कराएगी

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश सरकार ई-लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किसानों को सब्सिडी वाले कृषि उपकरण वितरित करने जा रही है। 7 और 8 अगस्त को होने वाली इस लॉटरी की निगरानी सभी 75 जिलों के जिलाधिकारियों द्वारा की जाएगी। कृषि यंत्रीकरण प्रोत्साहन और कृषि यंत्रीकरण उप-मिशन जैसी योजनाओं के तहत विभागीय पोर्टल के माध्यम से बुकिंग की जा चुकी है।

उत्तर प्रदेश सरकार ई-लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किसानों को सब्सिडी वाले कृषि उपकरण उपलब्ध कराएगी।बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, कृषि विभाग 7 और 8 अगस्त को सभी 75 जिलों में जिलाधिकारियों की देखरेख में लॉटरी का आयोजन करेगा।

उन्होंने बताया कि विभिन्न योजनाओं के तहत विभागीय पोर्टल के माध्यम से कृषि उपकरणों की बुकिंग पहले ही की जा चुकी है, जिसमें फसल अवशेषों के इन-सीटू प्रबंधन के लिए कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देना और कृषि यंत्रीकरण पर उप-मिशन शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य (तिलहन) मिशन योजना के तहत मिनी ऑयल मिल एक्सट्रैक्शन यूनिट और तिरपाल की बुकिंग की गई है।

ये भी पढ़ें – आगरा के सिंगना गांव में बनेगा आलू का अंतरराष्ट्रीय रिसर्च सेंटर, CIP पेरू के महानिदेशक ने मुख्यमंत्री योगी से की मुलाकात

SMS भेजकर सूचित किया जाएगा
चयनित किसानों को मोबाइल पर SMS भेजकर सूचित किया जाएगा। प्रतीक्षा सूची में आने वाले किसानों को भी जानकारी दी जाएगी। जो किसान चयनित नहीं हो पाएंगे, उन्हें जमा की गई जमानत राशि अधिकतम छह माह के भीतर वापस कर दी जाएगी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि योजनाओं को पारदर्शिता और किसान हित को प्राथमिकता देते हुए संचालित किया जाए। कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि जो भी किसान बुकिंग कर चुके हैं, वे ई-लॉटरी प्रक्रिया में अवश्य भाग लें।

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *