उत्तर प्रदेश कृषि विभाग ने किसानों की मदद के लिए 0522-2317003 हेल्पलाइन शुरू की है, जिस पर खेती, बीज, खाद, सब्सिडी और सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलेगी। यह सेवा सोमवार से शुक्रवार सुबह 10 से शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगी। समीक्षा बैठक में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने परियोजनाओं और बजट खर्च में लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण काम के निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की मदद के लिए कृषि विभाग की ओर से एक खास हेल्पलाइन नंबर शुरू किया गया है। इस नंबर पर फोन करके किसान खेती-किसानी से जुड़ी हर जरूरी जानकारी ले सकते हैं। यह हेल्पलाइन 0522-2317003 है, जिस पर सोमवार से शुक्रवार, सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बात की जा सकती है।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने यह हेल्पलाइन कृषि निदेशालय, लखनऊ में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान जारी की। उन्होंने कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बीज नीति-2025, चल रही परियोजनाओं और विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

हेल्पलाइन से मिलेगी सभी जानकारी
इस हेल्पलाइन के जरिए किसान डिजिटल कृषि सर्वे, किसान पंजीकरण, सोलर पंप, कृषि यंत्रों पर मिलने वाली सब्सिडी, बीज, खाद और कीटनाशकों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ले सकेंगे। साथ ही कृषि विभाग की सभी योजनाओं की सही और भरोसेमंद जानकारी भी इसी नंबर पर मिलेगी।
ये भी पढ़ें – Economic Survey 2025-26: खाद नीति में बदलाव की जरूरत, यूरिया के अंधाधुंध इस्तेमाल पर ब्रेक
बिचौलियों से बचाएगा यह हेल्पलाइन
कृषि मंत्री ने कहा कि यह हेल्पलाइन किसानों को बिचौलियों से बचाकर सीधे सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करेगी और सही जानकारी समय पर उपलब्ध कराएगी।बैठक के दौरान मंत्री ने निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति पर नाराजगी जताई और अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि काम की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और सभी परियोजनाएं तय समय पर पूरी की जाएं। जिन योजनाओं में बजट खर्च धीमा है, उस पर भी मंत्री ने कड़ी चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित से जुड़ी योजनाओं में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी। बजट का सही और समय पर इस्तेमाल होना चाहिए, ताकि किसानों को योजनाओं का लाभ बिना देरी मिले।इस बैठक में कृषि विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी और संबंधित संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
ये देखें –