यूपी सरकार का किसानों को तोहफा, रबी सीजन में मिलेगा मुफ्त बीज

यूपी सरकार

उत्तर प्रदेश सरकार रबी सीजन में किसानों को दलहन-तिलहन की फसलों के बीज मिनीकिट मुफ्त देगी। किसान 25 सितंबर 2025 तक कृषि दर्शन-2 पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। चयन ऑनलाइन लॉटरी से होगा और हर किसान को एक मिनीकिट मिलेगा। इस योजना से खेती का खर्च घटेगा, आय बढ़ेगी और देश की तेल आयात निर्भरता भी कम होगी।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों के लिए बड़ी सौगात का ऐलान किया है। रबी सीजन में अब किसानों को दलहन और तिलहन की फसलों के बीज मिनीकिट बिल्कुल मुफ्त दिए जाएंगे। इस योजना का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना, खेती में विविधता लाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इसके लिए कृषि विभाग ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक किसान कृषि दर्शन-2 पोर्टल (https://agridarshan.up.gov.in) पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2025 तय की गई है।

केवल एक मिनीकिट फ्री
योजना के तहत मसूर का 8 किलो, चना का 16 किलो, मटर का 20 किलो और राई व सरसों का 2-2 किलो का मिनीकिट किसानों को फ्री में मिलेगा। हर किसान को केवल एक ही मिनीकिट दिया जाएगा। चयन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और ऑनलाइन लॉटरी प्रणाली के जरिए लाभार्थियों का चुनाव किया जाएगा। बीजों का वितरण राजकीय कृषि बीज भंडारों से POS मशीन के माध्यम से किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – रबी सीजन में 362.50 मिलियन टन अनाज उत्पादन का लक्ष्य, खाद बनी बड़ी चुनौती

रजिस्टर्ड किसानों को मिलेगा फ़ायदा
इस योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनका कृषि विभाग में पंजीकरण हुआ है और जो योजना की शर्तें पूरी करते हैं। कृषि विभाग का कहना है कि इस योजना से न सिर्फ किसानों का खेती पर खर्च कम होगा, बल्कि उनकी आय भी बढ़ेगी। दलहन और तिलहन उत्पादन बढ़ने से देश की खाद्य और पोषण सुरक्षा को मजबूती मिलेगी। साथ ही, तिलहन उत्पादन में बढ़ोतरी से देश की तेल आयात पर निर्भरता भी कम होगी।

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *