यूपी सरकार पहली बार किसानों से खरीदेगी मक्‍का, 31 जुलाई तक चलेगी खरीदी, जानिए कितनी है MSP?

मक्का

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में पहली बार किसानों से न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य पर मक्‍का खरीद रही है। मक्का की एमएसपी 2225 रुपये प्रति क्विंटल पहले ही तय की जा चुकी है।

यूपी। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से रबी सीजन में पहली बार मक्के की सरकारी खरीद कर रही है। यह खरीद 15 जून से शुरू की जा चुकी है, जो 31 जुलाई तक चलेगी। आपको बता दें कि विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत किसानों से मक्का की खरीद 2225 रुपये प्रति क्विंटल पर होगी। यूपी कृषि विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है।

एमएसपी पर मक्के की खरीद राज्य के बदायूं, बुलंदशहर, अलीगढ़, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, हाथरस, मैनपुरी, हरदोई, उन्नाव, कानपुर नगर, औरैया, कन्नौज, इटावा, फर्रुखाबाद, बहराइच, बलिया, गोंडा, संभल, रामपुर, अयोध्या और मीरजापुर जिले से की जाएगी।सुबह 9 से शाम 6 बजे तक किसानों से उनकी उपज की खरीद की जाएगी। मक्के की बिक्री के लिए किसानों को fcs.up.gov.in या मोबाइल ऐप UP KISAN MITRA पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।रजिस्टर्ड किसानों से ही मक्का खरीदा जाएगा।

ये भी पढ़ें – किसान अपने खेत में बना सकते हैं तालाब और संचय कर सकते हैं बारिश का पानी, यूपी सरकार दे रही है 50 फीसदी सब्सिडी

भुगतान सीधे किसानों के खाते में जाएगी
मक्का का भुगतान पीएफएमएस (पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम) के माध्यम से सीधे किसानों के आधार लिंक्ड बैंक खाते में करने की व्यवस्था है।किसान किसी भी सहायता/समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर- 18001800150 या संबंधित जनपद के जिला खाद्य विपणन अधिकारी, तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी या ब्लॉक के विपणन निरीक्षक से भी संपर्क कर सकते हैं।

ये देखें –

Pooja Rai

पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *