उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रदेश सरकार का बजट पेश किया। इस बजट में वित्त मंत्री ने कई घोषणाएं की। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि पीएम किसान निधि योजना के तहत राज्य के किसानों को 79,500 करोड़ रुपये की धनराशि डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की गई है। वहीं पीएम फसल बीमा योजना के तहत साल 2024-25 में 10 लाख किसानों को 496 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें – राजस्थान सरकार कराएगी 21 लाख दुधारू पशुओं का फ्री बीमा
मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के माध्यम से किसानों को दुर्घटना में मृत्यु या दिव्यांगता होने पर सहायता प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही, गन्ना किसानों के लिए 2017 से एस्क्रो अकाउंट मैकेनिज्म लागू किया गया है, जिससे चीनी मिलों में गन्ना मूल्य भुगतान में हेरफेर पर पूरी तरह से रोक लगाया गया है। 2017 से अब तक राज्य सरकार ने गन्ना किसानों को 2.73 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड गन्ना मूल्य भुगतान किया है, जो पिछले 22 वर्षों के कुल गन्ना मूल्य से 59,143 करोड़ रुपये अधिक है।
ये भी पढ़ें – डीएपी और यूरिया के आयात में बढ़ोतरी, किसानों को मिलेगी राहत
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग ने भी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की घोषणा की है। इसके तहत मध्य गंगा नहर परियोजना स्टेज-2 और कनहर सिंचाई परियोजना के पूरे होने से 4.74 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचन क्षमता सृजित होगी, जिससे 6.77 लाख किसानों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा, 6,600 राजकीय नलकूपों के आधुनिकीकरण और 2,100 नए नलकूपों के निर्माण पर काम चल रहा है, जिससे 238 लाख हेक्टेयर सिंचन क्षमता को पुनर्स्थापित किया जाएगा।
किसानों को मुफ्त पानी की सुविधा के लिए 1,300 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था भी प्रस्तावित की गई है। इसके अलावा, बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1,551 बाढ़ परियोजनाओं को पूरा किया गया है, जिससे 32.87 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को सुरक्षा मिली है और लाखों किसानों को लाभ हुआ है।