केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट लिखकर 26 नवंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से अपना अनशन खत्म करने की अपील की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में ये भी लिखा है कि किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ पहले से तय तिथि के अनुसार वो 4 मई को सुबह 11 बजे बातचीत के लिए मिलेंगे।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, “भारत सरकार के प्रतिनिधियों और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच उनकी मांगों को लेकर चल रहा बातचीत का सिलसिला लगातार जारी है। किसान नेता श्री जगजीत सिंह डल्लेवाल अब अस्पताल से वापस आ चुके हैं और हम उनके अतिशीघ्र पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना करते हैं। साथ ही हम उनसे अनुरोध करते हैं कि वे अपना अनशन समाप्त करें और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ पहले से तय तिथि के अनुसार हम 4 मई को सुबह 11 बजे बातचीत के लिए मिलेंगे।”
26 नवंबर से भूख हड़ताल
जगजीत सिंह डल्लेवाल संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के वरिष्ठ नेता हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी सहित किसानों की अन्य मांगों को लेकर वह पिछले साल 26 नवंबर से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं। हालांकि, जनवरी में केंद्र सरकार द्वारा किसान नेताओं को बातचीत के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद डल्लेवाल ने खनौरी प्रदर्शन स्थल पर चिकित्सा सहायता लेना शुरू कर दिया, लेकिन उन्होंने अपना अनशन अभी तक समाप्त नहीं किया है।
4 मई को फिर से बातचीत होगी
आपको बता दें कि बीते 19 मार्च को केंद्र सरकार, पंजाब सरकार और किसान संगठनों के बीच चंडीगढ़ में सातवें दौर की बातचीत हुई थी। मगर इसके तुरंत बाद पंजाब सरकार ने संगठन के प्रमुख किसान नेताओं जगजीत सिंह डल्लेवाल, सरवन सिंह पंधेर, अभिमन्यु कोहाड़, काका सिंह कोटडा और अन्य को हिरासत में ले लिया था। साथ ही शंभू और खनोरी बॉर्डर से किसानों के धरना स्थल पर भी मान सरकार ने जबरन बुलडोजर चलाकर हटा दिए गए थे। ऐसे में अब शिवराज ने भी संदेश दिया है कि शंभू और खनोरी बॉर्डर से हटाए गए किसानों से केंद्र सरकार 4 मई को फिर से बातचीत करेगी।
ये देखें –
पूजा राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से पढ़ाई की है।
Lallantop में Internship करने के बाद NewsPotli के लिए कृषि और ग्रामीण भारत से जुड़ी खबरें लिखती हैं।