‘खेत से सीधे उपभोक्ता तक’ के मॉडल पर कार्य किया जा रहा है : केंद्रीय कृषि मंत्री

कृषि मंत्री

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूसा परिसर, नई दिल्ली में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत सरकार की ओर से विशेष आमंत्रित किसान भाइयों-बहनों से मुलाकात और संवाद किया. शिवराज सिंह चौहान ने संवाद के दौरान आधुनिक कृषि तकनीकों के उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि टेक्नोलॉजी के माध्यम से किसानों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. चौहान ने अपने संबोधन में  इस बात पर भी जोर दिया कि “खेत से सीधे उपभोक्ता तक” के मॉडल पर कार्य किया जा रहा है. इसका उद्देश्य है कि किसान सीधे अपनी फसलें उपभोक्ताओं को बेच सकें, जिससे बिचौलियों की भूमिका कम हो और किसानों को उनके उत्पाद का अधिकतम लाभ मिल सके.

श्री चौहान ने किसान संवाद सम्मेलन में कहा कि “किसान हमारा भगवान है और किसान की सेवा ही भगवान की सेवा है.“ उन्होंने यह स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार किसानों के सशक्तिकरण और उनकी समृद्धि के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. किसानों को उनके उत्पादन का उचित मूल्य दिलाने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसलों की खरीद की जा रही है. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसानों को उनके परिश्रम का सही मूल्य मिले और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो. 


ये भी पढ़ें – जनवरी-फ़रवरी माह में बढ़ जाता है कीटों और रोगों का खतरा, आम के बागों की ऐसे करें देखभाल

प्राकृतिक खेती और फसल विविधिकरण पर ज़ोर
उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में काम चल रहा है ताकि किसानों को अधिक से अधिक जागरूक किया जा सके और वे इन मॉडलों के लाभ समझ सकें. साथ ही, केंद्र सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि किसानों को कृषि से संबंधित अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ मिले. उन्होंने प्राकृतिक खेती और फसल विविधिकरण के महत्व पर भी चर्चा की.


किसानों की सेवा भगवान की पूजा है
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस है जनता का, जनता के लिए, जनता के द्वारा शासन और अगर इस गणतंत्र दिवस पर जनता ही नहीं हो और किसान ही नहीं आए हों तो क्या गणतंत्र दिवस होगा? मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  को धन्यवाद दूंगा आज गणतंत्र दिवस पर देश का किसान परेड में शामिल हुआ है. कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसकी आत्मा, किसान प्राण हैं. किसान के बिना हिंदुस्तान का क्या दुनिया का काम नहीं चल सकता. बाकी चीजें तो दुनिया वालों फैक्ट्री में बना लो लेकिन क्या फल, सब्जी, अनाज फेक्टरियों में बन सकते हैं क्या? ये तो किसान ही पैदा करेगा. इसलिए मैं अपने आप को मंत्री नहीं समझता किसानों का सेवक समझता हूँ आपकी सेवा मेरे लिए भगवान की पूजा है और इसी भाव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि विभाग काम करने की कोशिश कर रहा है.

ये भी पढ़ें – बिहार सरकार सिंचाई तालाबों का मुफ्त कायाकल्प कर रही है, 10 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन


किसानों का कल्याण मोदी सरकार की प्राथमिकता
उन्होंने कहा कि किसानों का कल्याण मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के लिए कई योजनाएं बना रहे हैं. विकसित भारत के लिए किसानों का समृद्ध होना आवश्यक है, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय इस दिशा में हर संभव प्रयास कर रहा है.
ये भी देखें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *