सुभद्रा योजना का उद्देश्य ओडिशा की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है।इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को 50,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। ये 50,000 रुपये महिला को 5 साल में मिलेंगे। हर साल सरकार 10,000 रुपये महिलाओं के अकाउंट में सीधे भेजेगी।आवेदन करने के लिए राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
सरकार देश के नागरिकों को सुविधा देने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती रहती है। इन योजनाओं में से कई योजनाएं महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए भी शुरू की जाती है। इन्हीं योजनाओं में से एक सुभद्रा योजना भी है। सुभद्रा योजना ओडिशा सरकार ने महिलाओं के लिए शुरू की है।
राज्य सरकार ने 12 मई 2024 को राज्य की महिलाओं के लिए इस योजना की शुरुआत की।इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को सालाना 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। ये राशि दो किस्तों में दी जाएगी। सरकार का मानना है कि इस योजना से गरीब महिलाओं को अपनी आजीविका सुधारने का अवसर मिलेगा।
पहली किस्त कब और कितनी मिलेगी?
मुख्यमंत्री सुभद्रा योजना के अंतर्गत आने वाली महिलाओं को सालाना 10,000 रुपये की राशि दी जाएगी। योजना के तहत मिलने वाली राशि दो बराबर किस्तों में ट्रांसफ़र की जाएगी।पहली किस्त 5,000 रुपये अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर और दूसरी किस्त 5,000 रुपये रक्षाबंधन के मौके पर दी जाएगी। इस योजना का लाभ राज्य की महिलाओं को अगले 5 साल तक मिलेगी।
ये महिलाएं ही कर सकती हैं आवेदन
इस योजना में केवल 21 से 60 साल की उम्र के बीच की महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं।इसके अलावा जो महिलाएं सरकारी नौकरी कर रही हैं, जिनके घर में इनकम टैक्स देने वाला सदस्य मौजूद है, वह महिलाएं इस योजना का लाभ नहीं ले सकती है। इसके अलावा दूसरी कोई सरकारी योजना का लाभ ले रही महिलाओं को भी इस योजना में लाभ नहीं मिलेगा।
आवेदन की प्रक्रिया जाने
1.योजना का लाभ पाने के लिए इस वेबसाइट subhadra.odisha.gov.in को ओपन कर मांगे गये सभी डिटेल्स भर कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
2.रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगइन ऑप्शन पर क्लिक करें और उसके बाद अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगइन बटन पर क्लिक करें।
3.वेबसाइट पर लॉगइन करने के बाद सुभद्रा योजना ऑनलाइन अप्लाई फॉर्म लिंक पर क्लिक कर सभी डिटेल्स भरें।
4.फिर मांगे गये सभी डॉक्युमेंट्स अपलोड कर फॉर्म को सबमिट कर दें।
इसके अलावा ऑफलाइन इस योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्र से या ब्लॉक ऑफिस या मो-सेवा केंद्र और जन सेवा केंद्र में जाकर फार्म लाना होगा।योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं को अलग से कोई पैसे नहीं देने होंगे।योजना का फॉर्म भर कर मांगे गये सभी डॉक्युमेंट्स के साथ उसे आंगनबाड़ी केंद्र या ब्लॉक ऑफिस में जमा कर देना होगा।
ये देखें –